मुंबई, बॉलीवुड अभिनेत्री नोरा फतेही फीफा व्लर्डकप में परफार्म करेंगी। नोरा फतेही फीफा विश्वकप में परफॉर्म करने वाली हैं। वह दिसंबर में फीफा वर्ल्ड कप में परफॉर्म करेंगी। जेनिफर लोपेज, शकीरा के बाद अब नोरा फीफा व्लर्डकप में परफार्म करने जा रही हैं। नोरा ,विश्व मंच पर भारत और खासकर दक्षिण पूर्व एशिया का प्रतिनिधित्व करने वाली एकमात्र अभिनेत्री बन गईं हैं।
यह भी देखें: बड़े मियां छोटे मियां में काम करेंगी जाह्नवी कपूर
नोरा फतेही फीफा के संगीत वीडियो में शामिल होने वाली अगली कलाकार हैं, जो इस साल फीफा में डांस परफॉर्मेंस करते हुए नज़र आयेंगी। नोरा जिस गाने पर परफॉर्म करेंगी उसे फेमस म्यूजिक निर्माता रेडऑन ने तैयार किया है, जो दुनिया के फेमस रिकॉर्ड निर्माताओं में से एक है। नोरा फतेही फीफा के ओपनिंग और क्लोजिंग दोनों सेरेमनी में परफॉर्म करेंगी। बताया जा रहा है कि नोरा क्लोजिंग सेरेमनी में लोकप्रिय हिंदी गाने पर डांस करती नजर आएंगी।