Site icon Tejas khabar

नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक की अध्यक्षता मे गैर सरकारी एवं सरकारी संवाद का हुआ आयोजन

नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक की अध्यक्षता मे गैर सरकारी एवं सरकारी संवाद का हुआ आयोजन

नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक की अध्यक्षता मे गैर सरकारी एवं सरकारी संवाद का हुआ आयोजन

औरैया । औरैया एवं इटावा में कार्य कर रही स्वयं सेवी संस्थाओ के प्रतिनिधि एवं कृषक उत्पादक संगठन के सदस्यों के साथ राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक ( नाबार्ड ) के जिला विकास प्रबंधक अरुण कुमार की अध्यक्षता मे गैर सरकारी एवं सरकारी संवाद का आयोजन किया गया । इस संवाद में औरैया/ इटावा से अवॉर्ड संस्था से सुमित कुमार ,अपेक्षा महिला एवं बाल विकास समिति से रीना पाण्डेय , प्रारंभ समाज सेवी संस्थान से दीप नारायण शुक्ला , श्रमिक भारती से बिपिन स्टार्ट सोसाईटी से सूरज कुमार द्वारा विगत कई वर्षों से नाबार्ड एवं कृषि विभाग से जुड़कर किए जा रहे काम के अनुभव तथा संघर्षों को विस्तृत रूप से चर्चा की गई। जिला विकास प्रबंधक अरुण कुमार द्वारा नाबार्ड द्वारा कार्य क्षेत्र मे दिए जा रहे सहयोग से फील्ड में किस तरह से परिवर्तन किया जा रहा है |

यह भी देखें : बालिका सशक्तिकरण के तहत साइनिंग स्टार ग्रुप ने बालिकाओं को निरंतर फ्री कोचिंग देने का किया शुभारंभ

गैर सरकारी स्वयंसेवी संस्था एव कृषक उत्पादक संगठन फील्ड में कुछ माडल रूप में काम करे,जिनको विभाग द्वारा देखा जा सके। समाज सेवा के नाम पर व्यवसाय न करे ईमानदारी के साथ धरातल मे काम किया जाएगा तो कार्य की प्रगति निश्चित रूप से दिखाई देगी ।उप कृषि निदेशक प्रदीप यादव ने कहा कि जनपद मे जो भी एफपीओ है वह कृषि विभाग से लाभ लेने के लिए विभिन्न प्रकार के अनुदान के लिए तो आगे आते है उसके बाद बैठक मे भी प्रतिभाग नहीं करते है,सभी कृषक उत्पादक संगठन अपना कार्य अच्छा करेगे तो जनपद में नाम होगा और अन्य जनपद और राज्य में भी नाम होगा। जिला कृषि अधिकारी शैलेन्द्र कुमार वर्मा द्वारा विभाग के योजनाओ को विस्तार से बताया गया ।

यह भी देखें : राधाष्टमी पर बरसाने में किये गए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी हिमांशु रंजन ने कहा कि जनपद के सभी कृषक उत्पादक समय से बैठक में प्रतिभाग नहीं करते है बैठकों से जानकारी मिलती है फार्म मशीनरी बैंक और कई तरह के अनुदान लेकर फिर विभाग में आते ही नहीं है संगठन के साथ ही काम करे संगठन में शक्ति है एफपीओ एक संगठन है ब्यक्तिगत नहीं शक्ति पोर्टल में डेटा समय से भरने की जानकारी दी। अग्रणी जिला प्रबंधक सेंट्रल बैंक आफ औरैया ने कहा कि बैंक से किसी प्रकार की समस्या हो तो अवगत कराया जाए जनपद में अभी 15 एफपीओ ही बने है औरैया जनपद में कम से कम 50 एफपीओ होना चाहिए । निदेशक आर सेट्टी औरैया के द्वारा उपस्थित प्रतिभागियों का क्षमता वर्धन एवं मौके पर समस्याओ का निस्तारण किया गया। इस मौके पर 38 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया ।

Exit mobile version