औरैया। पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक एवं जिले के नोडल अधिकारी पंकज कुमार ने शनिवार को अपने एक दिवसीय जनपद भ्रमण के दौरान विद्युत फीडर ककोर का निरीक्षण कर अधिशासी अभियंता को निर्देश दिए कि विद्युत समाधान सप्ताह में प्राप्त शिकायतों का संज्ञान लिया जाए और निर्देश दिए कि उपभोक्ताओं की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के साथ करना सुनिश्चित करें। उन्होंने बिजली चोरी रोकने तथा लाइन लॉस को सही करने के लिए भी कहा। उन्होंने कहा कि बिजली चोरी रोकने के लिए की जाने वाली कार्यवाही में जिला प्रशासन का सहयोग लें। फीडर का डाटा आदि भी देखा और उसे दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। उक्त के उपरांत श्री कुमार ने जिला चिकित्सालय चिचोली का निरीक्षण कर दवाओं की उपलब्धता, लैब, ऑक्सीजन प्लांट, एनआरसी, आकस्मिक कक्ष, औषधि वितरण कक्ष आदि का निरीक्षण कर उपस्थित मरीजों से दवाइयां मिलने तथा अन्य सुविधाओं के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की। 108 एवं 102 एंबुलेंस के संचालन के संबंध में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि संचालन प्रक्रिया पर सतर्क नजर रखी जाए जिससे किसी भी मरीज को कोई परेशानी न होने पाए।
यह भी देखें : औरैया में एनडीपीएस के दस वर्ष पुराने मुकदमें में दोनों आरोपित बरी
इस अवसर पर उन्होंने दवाओं के वितरण रजिस्टर सहित अन्य पंजिकाओं का भी निरीक्षण किया और कहा कि पंजिकाओं में अंकन नियमानुसार और सही हो। जिससे किसी भी दवा की उपलब्धता, मांग तथा आपूर्ति व्यवस्थित ढंग से संभव हो सके। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं के लिए हर संभव प्रयास करके आने वाले मरीजों को सुविधा उपलब्ध कराई जाए। जिससे वह अपनी बीमारी से निजात पा सकें। उन्होंने कहा कि यह कार्य आपकी जिम्मेदारी के साथ साथ पुण्य कार्य भी है। इसलिए इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता/लापरवाही न बरतें। निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्राथमिक विद्यालय बिरिया (इंग्लिश मीडियम) का निरीक्षण किया तथा विद्यालय में उपस्थित प्रधानाध्यापक से बच्चों की उपस्थिति, ड्रेस क्रय की स्थिति तथा मिड-डे मील आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने उपस्थित बच्चों से शिक्षण कार्य की गुणवत्ता को छात्रों से सवाल-जवाब कर के परखा। उक्त के उपरान्त महामाया पॉलिटेक्निक के निर्माणाधीन छात्रावास का निरीक्षण कर कार्य की गुणवत्ता के संबंध में तकनीकी टीम द्वारा जांच कराने तथा समय से पुर्ण कराने के भी निर्देश दिए।
यह भी देखें : पूजन के साथ भगवान विश्वकर्मा की निकाली गई ऐतिहासिक शोभायात्रा
उन्होंने नगर पंचायत दिबियापुर की अस्थाई गौ आश्रय स्थल का निरीक्षण किया। जहां व्यवस्थाएं संतोषजनक पायीं तथा गौ आश्रय स्थल के सम्मुख पड़ी पुरानी गंदगी एवं जलभराव को दुरूस्त कराने के निर्देश अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत दिबियापुर को दिए। विकासखंड भाग्यनगर के अंतर्गत ग्राम पंचायत खानपुर फफूंद में निर्माणाधीन अमृत सरोवर का निरीक्षण कर ग्राम प्रधान एवं खंड विकास अधिकारी भाग्यनगर को अमृत सरोवर के शेष कार्य को अविलंब पूर्ण कराने के निर्देश दिए तथा श्री कुमार ने वृक्षारोपण भी किया। इस अवसर पर पंकज कुमार गेल द्वारा वित्त पोषित एवं वन विभाग द्वारा विकसित मियांवाकी पद्धति से वृक्षारोपण कार्य का निरीक्षण किया। इस स्थल पर एक लाख पचास हजार पौधारोपण किए गए हैं। यहां पर भी श्री कुमार द्वारा हरिशंकरी का वृक्षारोपण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक चारु निगम, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 रेखा एस चौहान, अपर जिलाधिकारी न्यायिक अब्दुल बासित, मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अर्चना श्रीवास्तव सहित संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।