Tejas khabar

औरैया में नोडल अधिकारी ने एक सैकड़ा से अधिक दिव्यांगों को ट्राई साइकिल व्हीलचेयर बांटी

औरैया में नोडल अधिकारी ने एक सैकड़ा से अधिक दिव्यांगों को ट्राई साइकिल व्हीलचेयर बांटी
औरैया में नोडल अधिकारी ने एक सैकड़ा से अधिक दिव्यांगों को ट्राई साइकिल व्हीलचेयर बांटी

गेल इंडिया लिमिटेड के सीएसआर कार्यक्रम के अंतर्गत हुआ दिव्यांग सहायता उपकरणों का वितरण

औरैया। औरैया जिले के दिबियापुर स्थित गायत्री शक्तिपीठ उमरी पर गेल इंडिया लिमिटेड के सौजन्य से सीएसआर कार्यक्रम के अंतर्गत मंगलवार को आयोजित एक कार्यक्रम में जिले के नोडल अधिकारी व अपर मुख्य सचिव दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग हेमंत राव ने दिव्यांगजनों को 16 मोटराइज्ड ट्राई साइकिल, 69 ट्राई साइकिल, 4 व्हील चेयर, डेढ़ दर्जन कान की मशीन तथा 14 वैशाखी बांटी। कार्यक्रम में जिला अधिकारी अभिषेक सिंह, गेल पाता के कार्यकारी निदेशक अजय त्रिपाठी, मुख्य महाप्रबंधक गेल पाता पीएन राव, मुख्य विकास अधिकारी अशोक बाबू मिश्र व गेल के डीजीएम एसके कटिहार, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी डॉ प्रीति लता राजपूत आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

यह भी देखें :जालौन के कोंच क्षेत्र में बोलेरो-बाइक की जोरदार टक्कर, दो की मौत

इस मौके पर सक्षम संगठन के जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी ने ब्लड बैंक की स्थापना के लिए नोडल अधिकारी ज्ञापन दिया। दिव्यांगों के लिए उपकरण बनाने वाली कंपनी एलिम्को के गणेश शुक्ल के संचालन में आयोजित इस कार्यक्रम में गायत्री शक्तिपीठ ट्रस्ट के शांत माधव त्रिपाठी, पारस नाथ द्विवेदी, सक्षम संस्था के जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी, महिला प्रकोष्ठ पदाधिकारी सुमन चतुर्वेदी, सम्पूर्णा त्रिपाठी, युवा प्रमुख रोहित दुबे, डॉ आशीष त्रिपाठी व सवर्ण समाज सेवा संस्थान से एडवोकेट विकास त्रिपाठी, संगम शुक्ला ,आदि प्रमुख रूप से रहे।

यह भी देखें :इटावा में 45 नए कोरोना पॉजिटिव मिले,40 ठीक भी हुए

Exit mobile version