तेजस ख़बर

कान्हा की मथुरा में मांस मदिरा को ‘ना’

कान्हा की मथुरा में मांस मदिरा को ‘ना’
कान्हा की मथुरा में मांस मदिरा को ‘ना’

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मस्थल के दस वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र को तीर्थ क्षेत्र घोषित कर दिया है जिसके बाद इस परिधि में मांस मदिरा की बिक्री और सेवन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।

मुख्यमंत्री कार्यालय के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शुक्रवार को इस फैसले की जानकारी दी गयी। जिसके अनुसार मथुरा-वृंदावन में श्री कृष्ण जन्म स्थल को केंद्र में रखकर 10 वर्ग किमी क्षेत्र के कुल 22 नगर निगम वार्ड, क्षेत्र को तीर्थ स्थल के रूप में घोषित किया है।

यह भी देखें : योगी सरकार ने श्रीकृष्ण जन्मभूमि के 10 किमी दायरे में मांस और शराब को किया प्रतिबन्धित

मुख्यमंत्री ने कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर मथुरा में इस आशय के संकेत दिए थे जिस पर आज मुहर लगा दी गयी। सरकार के इस फैसले के बाद श्रीकृष्ण जन्मस्थल के आसपास मांस मदिरा की बिक्री पूर्णत: निषेध होगी। इस सिलसिले में जल्द ही शासनादेश जारी किया जाएगा।

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संतों की इच्छा के अनुरूप मथुरा में मांस और मदिरा की बिक्री पर रोक लगाने का एलान किया था। उन्होंने कहा था कि इससे प्रभावित लोग दूध बेचना शुरू कर सकते हैं। दुग्ध उत्पादन और दूध की बिक्री के क्षेत्र में लोगों को प्रोत्साहित करने की जरूरत है। इसके लिए अफसरों को निर्देश दिए थे।

यह भी देखें : क्रोध करने से 8 घंटे की शक्ति नष्ट हो जाती – सागर जी महाराज

तीर्थ क्षेत्र में इन्हें किया गया शामिल

तीर्थ क्षेत्र में शामिल घटीबहालराय,गोविन्दनगर,मंदीरामदास,चौबियापाड़ा,द्वारिकापुरी,नवनीत नगर,वनखंडी,भरतपुर गैट,अर्जुनपुरा, हनुमान टीला,जगन्नाथपुरी,गऊघाट,मनोहरपुरा,वैरागपुरा,राधानगर,बदरीनगरा,महाविद्याकालोनी,कृष्णानगर प्रथम, कृष्णानगर द्वितीय,कोयलागली,डैम्पीयरनगर और जयसिंह पुरा वार्ड में मांस मदिरा पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है।

यह भी देखें : शातिर चोर मॉल सहित चढ़ा पुलिस के हत्थे

Exit mobile version