Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया गांव में कहीं भी ना हो जलभराव की समस्या

गांव में कहीं भी ना हो जलभराव की समस्या

by
नोडल अधिकारी अनुराग श्रीवास्तव ने चौपाल लगाकर सुनी समस्याएं
नोडल अधिकारी अनुराग श्रीवास्तव ने चौपाल लगाकर सुनी समस्याएं
  • नोडल अधिकारी दिबियापुर क्षेत्र के गांव नगला जयसिंह में चौपाल के जरिए ग्रामीणों से हुए रूबरू
  • महिलाओं को स्वरोजगार के अवसर देकर बनाया जाए आत्मनिर्भर
  • ग्रामीणों को गांव में ही दिया जाए रोजगार

औरैया। गांव में कहीं भी जलभराव की समस्या न हो, गांव में साफ सफाई का पूरा का पूरा ध्यान रखा जाए, ग्रामीणों को गांव में ही रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएं, महिलाओं को काम देकर आत्मनिर्भर बनाया जाए। यह निर्देश जिले के नोडल अधिकारी अनुराग श्रीवास्तव ने शनिवार को दिबियापुर क्षेत्र के नगला जय सिंह गांव के प्राथमिक विद्यालय में आयोजित चौपाल में संबंधित अधिकारियों को दिए। नोडल अधिकारी ने चौपाल में ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और उनके निस्तारण हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए। नोडल अधिकारी ने डीपीआरओ से गांव की साफ सफाई के बारे में जानकारी ली, निर्देश दिए कि गांव में कहीं भी जलभराव की समस्या नहीं होनी चाहिए।

यह भी देखें… उत्तर प्रदेश सरकार ने कानपुर कांड की जांच के लिए एसआईटी का किया गठन

जलभराव होने से डेंगू, मलेरिया आदि बीमारी फैलने का खतरा बढ़ जाता है। बीमारियों की रोकथाम हेतु तालाबों, नाले, नालियों में दवाओं का छिड़काव किया जाए। नोडल अधिकारी ने सीएचसी दिबियापुर के प्रभारी डॉ जितेंद्र से गांव में चलाए जा रहे स्वास्थ्य कार्यक्रमों के बारे में जानकारी ली। सीएचसी प्रभारी डॉ जितेंद्र ने बताया कि गांव में संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं विशेष सर्विलांस अभियान चलाया जा रहा है। विशेष सर्विलांस अभियान के दौरान गांव के पांच लोग शुगर के मरीज निकले हैं। जिस पर नोडल अधिकारी ने कहा कि इन सभी लोगों के कोरोना के सैंपल लेकर जांच हेतु भेजें।
नोडल अधिकारी ने ग्रामीणों से कहा कि वे खुले में शौच बिल्कुल ना जाएं, शौचालय का ही प्रयोग करें। खुले में शौच करने से कई तरह की बीमारियां उत्पन्न होती हैं। जिनमें से कई बीमारियां जानलेवा भी साबित होती हैं। शौचालय के प्रयोग से हम ऐसी बीमारियों से खुद के साथ ही दूसरे लोगों को भी बचा सकते हैं।

यह भी देखें… मेंहदी का रंग फीका पड़ने से पहले ही शादी के नौवें दिन दुल्हन की उठी अर्थी

नोडल अधिकारी ने परियोजना निदेशक को निर्देशित करते हुए कहा कि लोगों को गांव में ही रोजगार के अवसर प्रदान किये जाएं। ग्रामीणों को तालाब खुदाई, नाली खुदाई, सड़क खुदाई, वृक्षारोपण आदि कार्यों में मनरेगा के तहत रोजगार दिया जाए। साथ ही ग्रामीणों को स्वरोजगार के लिए भी प्रेरित किया जाए जिससे कि वह आत्मनिर्भर बन सके। परियोजना निदेशक ने बताया कि गांव में वृक्षारोपण का कार्य किया जा रहा है।

स्वयं सहायता समूहों को दें यूनिफार्म सिलाई का काम

नोडल अधिकारी ने गांव में संचालित महिला स्वयं सहायता समूह की जानकारी ली जिस पर डीसी एनआरएलएम ने बताया कि गांव में सात महिला स्वयं सहायता समूह संचालित हैं जिस पर उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से चल रही जंग में महिला स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं को काम देने पर जोर दिया जाए। इन समूहों को छात्र-छात्राओं की यूनिफार्म सिलने का काम दें। इससे समूह की महिलाओं को घर बैठे जहां काम मिलेगा वहीं बाहरी कंपनी पर निर्भरता खत्म होगी।

यह भी देखें… औरैया में पत्नी के मायके जाने से क्षुब्ध युवक फंदे पर झूला

नोडल अधिकारी ने ग्रामीणों से बिजली आपूर्ति के संबंध में जानकारी ली जिस पर ग्रामीणों ने बताया कि गांव में बिजली पर्याप्त मिल रही है। उन्होंने एक्सईएन विद्युत को निर्देश दिए कि गांव में रोस्टर के अनुसार विद्युत दी जाए एवं जर्जर तार व खराब ट्रांसफार्मर को समय से बदला जाए इसमें किसी भी प्रकार की देर ना की जाए।

कोटेदारों के खिलाफ की जाए कार्रवाई – नोडल अधिकारी

चौपाल के दौरान ग्रामीणों द्वारा नोडल अधिकारी से कोटेदार के खिलाफ घटतौली की शिकायत की गयी। इस पर उन्होंने नाराजगी जताते हुये प्रधान को निर्देश दिए कि वह अपने स्तर से इस समस्या का निस्तारण करायें। यदि फिर भी समस्या का निस्तारण नहीं होता है तो उच्च अधिकारियों को अवगत करा कर कोटेदार के खिलाफ कार्रवाई कराएं और लोगों को पूरा खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाये। उन्होंने डीएसओ को निर्देश दिए कि कम खाद्यान्न वितरण करने वाले सभी कोटेदारों पर सख्त कार्रवाई की जाए। नोडल अधिकारी ने प्राथमिक स्कूल में वृक्षारोपण भी किया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने लोगों से कहा कि सभी लोग मास्क का प्रयोग बाहर निकलते समय अवश्य करें।

यह भी देखें… विकास दुबे के गुर्गों को दी थी पनाह, धरे गए दो मददगार

मास्क न पहनने पर जुर्माना लगाया जा सकता है। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाए। जिलाधिकारी ने ग्रामीणों से कहा कि वे शासन द्वारा कोरोना संक्रमण पर लगाम लगाए जाने हेतु किए जा रहे प्रयासों में सहयोग करें। शासन के निर्देशों का पूरी तरह से पालन किया जाए जिससे कि कोरोना महामारी पर रोक लगाई जा सके। चौपाल के दौरान अपर जिलाधिकारी रेखा एस चौहान, परियोजना निदेशक हरेंद्र सिंह, उप जिलाधिकारी सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

You may also like

Leave a Comment