सुलतानपुर । उत्तर प्रदेश के प्राविधिक शिक्षा एवं उपभोक्ता मामलो के मंत्री आशीष पटेल ने आज यहां कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी वाली गाड़ी सभी वंचित लाभार्थियों को लाभ पहुँचाने को चलायी जा रही है, इससे कोई भी पात्र वंचित नही रहेगा। जिले के प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने शनिवार को जनपद भ्रमण के दौरान ब्लाक प्रतापपुर कमैचा के ग्राम पंचायत बैंतीकला में आयोजित ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा‘ कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख सुषमा जायसवाल ने प्रभारी मंत्री का पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया गया। उन्होंने विभागों के स्टॉलों का अवलोकन किया और विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
यह भी देखें : आईसीआईसीआई बैंक का मुनाफा 23.5 प्रतिशत बढ़ा
प्रभारी मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जनसामान्य/पात्र व्यक्तियों तक पहुँचाया जा रहा है। विकसित भारत संकल्प यात्रा का मुख्य उद्देश्य योजनाओं के लाभ से वंचित रह गये लाभार्थियों को योजनाओं से संतृप्त करना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी वाली गाड़ी सभी वंचित लाभार्थियों को लाभ पहुँचाने के लिए चलायी जा रही है। सभी इसका लाभ उठायें।
यह भी देखें : मोरारी बापू राम मंदिर निर्माण के लिए दानदाता के रूप में सबसे आगे
उन्होंने ग्राम विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि सभी वंचित रह गये लाभार्थियों की सूची बनाकर जिलाधिकारी के माध्यम से सभी सम्बन्धित अधिकारियों को उपलब्ध करा दें और उसकी एक उन्हें भी उपलब्ध करायें। कुछ दिन बाद वह स्वयं निरीक्षण करेंगे और देखेंगे कि कितने लोग विभिन्न योजनाओं के लाभ से संतृप्त हुए हैं। प्रभारी मंत्री ने जन समूह को विश्वास दिलाया कि मोदी के विकसित भारत संकल्प यात्रा के अन्तर्गत चलायी गयी गारंटी वाली गाड़ी से सभी को विभिन्न योजनाओं से आच्छाादित कर दिया जायेगा। कोई भी व्यक्ति वंचित नहीं रहेगा।
यह भी देखें : 500 साल बाद रामभक्तों को मिला है गौरवान्वित होने का अवसर: योगी
उन्होंने स्वयं सहायता समूह की बी.सी. सखी प्रियंका मौर्या, बैंक सखी श्रीमती पुष्पा, उज्ज्वला गैस की लाभार्थी शकुंतला, सुमन को सम्मानित किया गया। श्री पटेल ने स्थानीय विधायक लम्भुआ सीताराम वर्मा के नेतृत्व में क्षेत्र हो रहे बेहतर विकास की सराहना की। आगे भी इनके नेतृत्व में सभी को लाभांवित किया जायेगा। कार्यक्रम में विधायक लम्भुआ सीताराम वर्मा, अपना दल जिलाध्यक्ष अविनाश पटेल, जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना, पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा, मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक भी उपस्थित रहे।