दिबियापुर I थाना क्षेत्र के गाँव गढ़े का पूर्वा निवासी . तेज प्रताप राजू का चौदह वर्षीय पुत्र शुक्रवार देर शाम से गायब है । पीड़ित परिवारीजन और ग्रामीण आस पास काफी खोजबीन कर रहे लेकिन गायब किशोर का कोई सुराग नहीं लग सका है । इस सम्बध में पीड़ित पिता ने थाना पुलिस को गुमशुदगी की तहरीर देते हुए पुत्र को खोजने की गुहार लगायी है । थाना प्रभारी को दिए तहरीर में पिता ने बताया कि उनका पुत्र आदित्य उर्फ ईशू राजपूत ( I 4 ) घर से शुक्रवार . को दिबियापुर स्थित बिधूना रोड पर दूकान मे खाना देकर घर वापस गया था जो घर नहीं पहुंचा । पीड़ित पिता ने बताया कि कक्षा 6 में अध्यनरत आदित्य पीली छींटदार बनियाम तथा हाफ कच्छा पहने था l