नयी दिल्ली 02 अक्टूबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संस्थापक- संरक्षक मुलायम सिंह यादव को अचानक स्वास्थ्य खराब होने के बाद गुरूग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। सूत्रों के अनुसार दिल्ली के निकट गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल मेदांता में भर्ती श्री मुलायम सिंह यादव की तबीयत अचानक बिगड़ गई और रविवार को उन्हें आईसीयू में भेजा दिया गया। इस बीच समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर कहा,“आदरणीय नेताजी गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल के आईसीयू में भर्ती हैं, उनकी हालत स्थिर है। वरिष्ठ डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है।” एक अन्य ट्वीट में पार्टी ने कहा, “आदरणीय नेता जी आईसीयू में भर्ती हैं, उनकी हालत स्थिर है। आप सभी से विनम्र निवेदन है कि कृपया अस्पताल ना आएं। नेताजी के स्वास्थ्य की जानकारी आप लोगों को समय समय पर दी जाती रहेगी।”
यह भी देखें: अध्यक्ष पद के लिये खड़गे और थरूर में सीधा मुकाबला, एक पर्चा खारिज
बताया जा रहा है मूत्र संक्रमण के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती करा गया था। अस्पताल में स्वास्थ्य जांच के दौरान उनके ऑक्सीजन स्तर कम होने पर आईसीयू में भेजा गया है। सूत्रों ने बताया कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और श्री मुलायम सिंह यादव के पुत्र अखिलेश यादव तथा उनकी पत्नी डिंपल यादव अस्पताल पहुंच गई हैं। श्री अखिलेश यादव ने श्री मुलायम सिंह यादव का इलाज कर रहे डॉक्टरों से लंबी बातचीत की है। बताया जा रहा है कि श्री मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई शिवपाल सिंह यादव भी दिल्ली में मौजूद हैं। श्री मुलायम सिंह यादव की हालत को देखते हुए उनके परिजन और शुभचिंतक अस्पताल में पहुंच रहे हैं। सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को फोन कर श्री मुलायम सिंह यादव के स्वस्थ्य का हालचाल जाना। प्रधानमंत्री ने उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिया है। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने श्री मुलायम सिंह के शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना की है।