दिबियापुर। नगर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में पर्यावरण संरक्षण सप्ताह (16 से 22 सितंबर )मनाया जा रहा हैं, जिसमें मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रधानाचार्य सुशील कुमार तिवारी, संयोजक प्रीतम सिंह ने पर्यावरण संरक्षण से संबंधित जानकारी छात्र छात्राओं को दी। उन्होंने कहा की हम सबको पर्यावरण को बचाना चाहिए और उन्होंने बताया की हमें अपने आस पास पेड़ पौधों को लगाना चाहिए और उनकी देखभाल भी करनी चाहिए, क्योंकि पौधों को लगा तो सब देते है लेकिन उनकी देखभाल नहीं करते है जिससे की पौधा कभी वृक्ष नही बन पाता है,
यह भी देखें: भाजपाइयों ने जगह जगह सार्वजनिक स्थानों पर झाड़ू लगा चलाया स्वच्छता अभियान
ओर हमारा पौधा लगाने का उद्देश्य भी सफल नही हो पाता हैं, इसलिए जब भी आप पौधा लगाएं तो ये वचन जरूर ले की हम इसकी देखभाल भी करेंगे ओर जिस उद्देश्य से हम पौधा रोपित कर रहे है वो पूर्ण हो, इस अवसर पर छात्र छात्राओं आशिका दुबे, ईफा हसन, ओजस्वी, अनुष्का राजपूत, आर्या पांडे शौर्य मिश्रा, आराध्या शुक्ला, आराध्या गुप्ता ने पर्यावरण संरक्षण से संबंधित लघु नाट्य प्रस्तुत किया। प्रधानाचार्य सुशील कुमार तिवारी ने पेड़ पौधों जैसे नीम, पीपल, बरगद, आमला आदि को अध्यात्म से जोड़कर उनके महत्व के बारे में भैया बहिनों को बताया। इस अवसर पर राजीव चतुर्वेदी, शैलेंद्र तिवारी,ऋषि, रीतेश शुक्ल, तेज सिंह उपस्थिति रहें।