कंचौसी। अकबरपुर सासंद देवेन्द्र सिह भोले के स्वर्गीय पिता दर्शन सिंह की छठी पुण्य तिथि पर नगर के दर्शन सिंह स्मृति महाविद्यालय मे आयोजित कार्यक्रम मे शामिल होने के लिए आगामी 25 सितम्बर दिन शुक्रवार को केन्द्रीय मंत्री नितिन नारायण गडकरी प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी सासंद देवेन्द्र सिह भोले सहित कानपुर शहर देहात व औरैया जिलो के तमाम नेता अधिकारी शामिल होगे।कार्यक्रम आयोजक सासंद के भाई व देहात जिलापंचायत अध्यक्ष के पति राजेंद्र सिंह उर्फ राजू ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी माता पिता की समाधि पर पुष्पांजलि के बाद एक जनसभा होगी जिसमे आसपास के नजदीकी जिलो के बडी संख्या मे लोग शामिल होगे।
यह भी देखें: पेड़ पर लटक लटकता मिला युवक का शव मचा हड़कंप, हरियाणा में करता था नौकरी
जिसके लिए कार्यक्रम स्थल पर भूमि समतली करण पंडाल आदि सुरक्षा की तैयारी के लिए के लिए देहात जिले के अधिकारी मौका मुआयना कर रहे है साथ औरेया लहरापुर मार्ग पर रेलवे क्रासिंग के दोनो तरफ सालो से गहरे गढ्ढे भरने के लिए पी डब्ल्यू डी निर्माण खंड दिवियापुर के अधिकारी ठेकेदार गिट्टी मिट्टी डाल कर बुलडोजर से रोड ठीक करने मे लगे है। जेई अंकित कुरैशी ने बताया मार्ग को पक्का करने के लिए रेलवे के जी एम से ऐनोसी की मांग कई बार की गई लेकिन आज तक उसकी मंजूरी न मिलने से रोज लम्बा जाम से आने जाने वाले परेशान है विभाग द्वारा यह अस्थाई निर्माण कराया जा रहा है।