Tejas khabar

नवम् अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया

नवम् अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया

दिबियापुर। नगर के स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज दिबियापुर में नवम् अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्चन करके हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त स्टाफ ने योग, प्राणायाम किया। प्रशिक्षक के रुप में ऋषि और उत्कर्ष पोरवाल रहें । विद्यालय के प्रधानाचार्य सुशील कुमार तिवारी ने कहा कि योग हमारे जीवन की दशा और दिशा दोनो बदलता है क्योकि कहा गया है कि स्वस्थ्य शरीर में स्वस्थ्य मस्तिष्क का विकास होता है।

यह भी देखें : राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के पदाधिकारियो ने प्रमुख मांगो को लेकर बीएसए कार्यालय पर किया धरना प्रदर्शन , दिया ज्ञापन

प्रबंधक डॉ नरेंद्र त्रिपाठी ने बताया की योग से ही निरोगी रहा जा सकता है और उन्होंने उपचार के लिए घरेलू नुस्खे बताए।
आज योग के माध्यम से हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री योगी ने अपने संदेश के माध्यम से विश्व के 184 देशो को योग के माध्यम से एक जुट कर दिया है। जो हमारे देश की संस्कृति व सभ्यता का परिचारक है।अन्त में कल्याण मंत्र के माध्यम से कार्यक्रम का समापन हुआ।

Exit mobile version