तेजस ख़बर

क्रेडिट कार्ड से धोखाधड़ी कर निकाले गये छियानवे हजार एक सौ इकवायन रु की धनराशि को 24 घण्टे के अन्दर पीड़ित के खाते में साइवर टीम ने कराये वापस

क्रेडिट कार्ड से धोखाधड़ी कर निकाले गये छियानवे हजार एक सौ इकवायन रु की धनराशि को 24 घण्टे के अन्दर पीड़ित के खाते में साइवर टीम ने कराये वापस

क्रेडिट कार्ड से धोखाधड़ी कर निकाले गये छियानवे हजार एक सौ इकवायन रु की धनराशि को 24 घण्टे के अन्दर पीड़ित के खाते में साइवर टीम ने कराये वापस

रुपए वापिस मिलने पर पीड़ित ने  एसपी सहित पूरी टीम को किया सम्मानित
औरैया। जनपद औरैया में साइबर अपराधियों के द्वारा क्रेडिट कार्ड धारकों को क्रेडिट कार्ड पर मिलने वाले आकर्षक बीमा लाभ, क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढवाने  व क्रेडिट कार्ड के रिवार्ड प्वाइंट्स को रीडीम कर आकर्षक गिफ्ट देने आदि का लालच देकर धोखाधड़ी की जा रही है। जिसके सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक चारू निगम के आदेशानुसार व अपर पुलिस अधीक्षक दिगम्बर कुशवाहा (नोडल साइबर सेल) के निर्देशन में साइबर सेल के द्वारा आम जनता को जागरूक करने हेतु कस्बा/गांव, व्यापारिक संगठनों, विद्यालय/कालेज आदि में साइबर अवरनेस प्रोग्राम चलाया जा रहा है। एसपी ने बताया कि विगत 1 अगस्त को शिकायतकर्ता अंकुर पाठक पुत्र मूलचन्द्र पाठक निवासी गोविन्द नगर कोतवाली औरैया ने मुझे शिकायती पत्र देकर बताया कि मेरे साथ बीते 1 अगस्त को अज्ञात व्यक्ति ने क्रेडिट कार्ड का कस्टमर केयर अधिकारी बनकर मेरे क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़वाने के नाम पर काल करके ओटीपी नम्बर पूंछ लिया और मेरे खाते से रु0 96,151 की धोखाधड़ी कल ली।

यह भी देखें : बालिका से दुष्कर्म एवं हत्या के मामले में चार आरोपी गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक औरैया ने शिकायत का तत्काल संज्ञान लेते हुए साइबर सेल औरैया को विधिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया । साइबर सेल औरैया द्वारा त्वरित कार्यवाही की गई जिसके फलस्वरूप शिकायतकर्ता के खाते से निकाले गये रु0 96,151 शतप्रतिशत शिकायतकर्ता को 24 घण्टे के अन्दर वापस कराये गये, रूपये वापस मिल जाने पर शिकायतकर्ता अंकुर पाठक द्वारा पुलिस अधीक्षक व साइबर सेल टीम औरैया की प्रशंसा करते हुए आभार प्रकट किया गया। रुपए वापिस  दिलवाने में  साइबर सेल टीम के प्रभारी प्रवीन कुमार, मुख्य आरक्षी विजय कुमार,मुख्य आरक्षी  अनुराग मिश्रा की भूमिका  रही। वही एसपी ने जनपदवासीयो से आह्वान किया की वह लोग  किसी भी प्रकार की अन्जान काल से सावधान रहे किसी प्रकार के लालच में न आयें, बैंक सम्बन्धी निजी जानकारी व ओटीपी किसी से शेयर न करें तथा किसी भी साइबर अपराध के सम्बन्ध में तत्काल साइबर हेल्पलाइन नम्बर – 1930 व साइबर सेल औरैया के मोबाइल नम्बर 7839864119 पर सम्पर्क करें।
Exit mobile version