सरिया चोरी मामले में लापरवाही बरतने पर नौ पुलिस वाले निलंबित

उत्तर प्रदेश

सरिया चोरी मामले में लापरवाही बरतने पर नौ पुलिस वाले निलंबित

By Tejas Khabar

July 30, 2024

फतेहपुर । उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में चोरी की सरिया बेचने के मामले में लापरवाही बरतने पर छह सिपाहियों काे निलंबित कर दिया गया है। गौरतलब है कि सोमवार की रात पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज ने छापा मार कर चोरी की सरिया बेच रहे लोगों को गिरफ्तार किया था। इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में थानाध्यक्ष समेत दो पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया था जबकि आज इसी घटना में एसओजी और थाना पुलिस के 6 सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया गया।

यह भी देखें : मथुरा में वकीलों में आक्रोश, एसएसपी को दिया ज्ञापन

पुलिस प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि बीते सोमवार की रात पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज प्रेम गौतम द्वारा मारे गये अचानक छापे में अब तक थानाध्यक्ष समेत नौ लोगों को सस्पेंड कर दिया गया है। सूबे में बलिया के बाद यह दूसरी घटना है जब वरिष्ठ अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर चोरी की घटना देखी और मौके पर पहुंचने से पहले उन्होने स्थानीय पुलिस को जानकारी भी नहीं दी। यहां तक कि स्थानीय पुलिस भी घटना से दूर भागती रही। यह घटना थरियाव थाना क्षेत्र के टेक्सारी मोड की है। जो नेशनल हाइवे टू से साटे 500 मीटर की दूरी पर है।