Tejas khabar

औरैया में चार स्वास्थ्य कर्मियों समेत नौ नए मरीज, कुल मरीज 621

औरैया में चार स्वास्थ्य कर्मियों समेत नौ नए मरीज, कुल मरीज 621
औरैया में चार स्वास्थ्य कर्मियों समेत नौ नए मरीज, कुल मरीज 621

औरैया। जिले में मंगलवार को चार स्वास्थ्य कर्मियों समेत नौ नये कोरोना पाॅजीटिव मिलने से जिले में अब तक कुल मिले कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 621 हो गयी है।

यह भी देखें : वृंदावन के इस्कान मंदिर के पुजारी सहित 22 सेवादार कोरोना पॉजिटिव निकले

मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अर्चना श्रीवास्तव ने मंगलवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आज नौ नए संक्रमित पाए गए मरीजों में 40 वर्षीय‌ महिला चिकित्सक, 33 वर्षीय फिजियोथैरेपिस्ट व 40 वर्षीय महिला काउंसलर, 22 वर्षीय वार्डबॉय शामिल हैं। इसके अलावा ककराही बाजार दिबियापुर में दो एवं शहर के मोहल्ला बनारसीदास, दुर्गानगर दिबियापुर व सहसपुर बिधूना में एक-एक मरीज कोरोना संक्रमित पाया गया है।

यह भी देखें : वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सीएम ने स्वास्थ्य मंत्री से बात कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश…

जिनमें बिना लक्षण वाले रोगियों को होम आइसोलेट कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि आज 35 मरीज ठीक भी हुए हैं जिनमें 31 मरीज पिछले 10 दिनों से होम आइसोलेशन में थे। जिले में अब तक कुल 621 लोग संक्रमित पाये जा चुके हैं। जिसमें 397 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं, छह संक्रमितों की मृत्यु हो चुकी है जबकि 218 मरीज एक्टिव हैं।

यह भी देखें : औरैया में करंट की चपेट में आ छत से गिरे अधेड़ की उपचार के दौरान हुई मौत

Exit mobile version