Home » एनआईए की कन्हैया लाल केस में ताबड़तोड़ छापेमारी

एनआईए की कन्हैया लाल केस में ताबड़तोड़ छापेमारी

by
एनआईए की कन्हैया लाल केस में ताबड़तोड़ छापेमारी

एनआईए की कन्हैया लाल केस में ताबड़तोड़ छापेमारी

उदयपुर। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण ने पिछले महीने दर्जी कन्हैया लाल की हत्या के सिलसिले में राजस्थान के उदयपुर जिले में नौ जगहों पर तलाशी ली।एनआईए के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘मामले में आरोपियों और संदिग्धों के परिसरों में आज तलाशी के दौरान डिजिटल उपकरण (मोबाइल फोन, लैपटॉप और सिम कार्ड) तथा अपराध से संबंधित अन्य सामग्री जब्त की गयी है। मामले में आगे की जांच जारी है।’’कन्हैया लाल (48) की पिछले महीने हत्या कर दी गयी थी।

यह भी देखें : भीलवाड़ा जिले में अवैध गांजा बरामद, दो गिरफ्तार

रियाज अख्तरी और गौस मोहम्मद ने एक वीडियो ऑनलाइन पोस्ट कर कहा था कि उन्होंने इस्लाम के कथित अपमान का बदला इस हत्या से लिया है। एनआईए ने 29 जून को इस मामले में जांच संभाली थी।इन दोनों के खिलाफ सबूत के तौर पर खुद का बनाया वीडियो है। इनके अलावा सुरक्षा एजेंसियों ने दो और लोगों- मोहसिन और आसिफ की पहचान की, जिन पर कथित तौर पर लोगों के बीच आतंक फैलाने की साजिश का हिस्सा होने का आरोप है।

यह भी देखें : सरकार ने सत्र शुरू होने के पहले सर्वदलीय बैठक बुलाई, 17 को होगी बैठक

दो और व्यक्तियों – मोहम्मद मोहसिन और वसीम को बाद में आपराधिक साजिश का हिस्सा होने और दर्जी की दुकान की रेकी करने में दो मुख्य आरोपियों की मदद करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।  सातवां आरोपी फरहाद मोहम्मद शेख इस मामले में गिरफ्तार होने वाला अंतिम व्यक्ति था।जयपुर की एक अदालत ने मंगलवार को रियाज अख्तरी, गौस मोहम्मद और फरहाद मोहम्मद शेख की पुलिस हिरासत शनिवार तक के लिए बढ़ा दी और बाकी चार आरोपियों को एक अगस्त तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया। सभी आरोपियों को मंगलवार को कड़ी सुरक्षा के बीच एनआईए अदालत के समक्ष पेश किया गया।

यह भी देखें : फंदे पर लटका मिला दस वर्षीय बच्ची का शव

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News