Home » सन्दिग्ध परिस्थितियों में नवविवाहिता ने लगाई फांसी

सन्दिग्ध परिस्थितियों में नवविवाहिता ने लगाई फांसी

by
सन्दिग्ध परिस्थितियों में नवविवाहिता ने लगाई फांसी
सन्दिग्ध परिस्थितियों में नवविवाहिता ने लगाई फांसी
  • फफूंद थाना क्षेत्र के गांव तैय्यबपुर (पतरा) का मामला।
  • घटना स्थल पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने की जांच

औरैया। जिले के फफूंद थाना क्षेत्र के एक गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में एक नवविवाहिता का शव फांसी पर लटका मिला। ससुरालीजनों ने आत्म हत्या किए जाने की बात कही है।गांव वालों ने पुलिस को सूचना दी,मौके पर पहुची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

यह भी देखें… औरैया में 89 प्रतिशत की दर से ठीक हो रहे कोरोना मरीज

थाना क्षेत्र के गांव (तैय्यबपुर)पतरा निवासी इच्छाराम के पुत्र राजवीर की शादी एक वर्ष पूर्व जालौन जिले के एट थाना क्षेत्र के गांव गिरथान निवासी 24 वर्षीय दीपा से हुई थी। सोमवार शाम को आज्ञात कारणों के चलते नवविवाहिता कमरे के अंदर लुंगी के फंदे से फांसी पर झूलती मिली। ससुरालीजनों ने शव को फांसी के फंदे से उतार कर नीचे रख दिया, और घर से फरार हो गए। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलते ही घटना स्थल पर थाना पुलिस व फोरेंसिक टीम पहुंची और जांच पड़ताल की। पुलिस ने मृतका के मायके वालों को सूचना दी। मृतका का पति नोयडा प्राइवेट नौकरी करता है। मृतका के मायके वालों के आने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा ।गांव वाले कुछ भी कहने से हिचक रहे थे।
इस संबंध में थानाध्यक्ष राजेश सिह ने बताया कि जांच की जा रही है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्थिति साफ होगी।

यह भी देखें… राष्ट्रीय पक्षी मोर का शिकार करने में दो लोग जेल गए

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News