औरैया। सेंट फ्रांसिस अकादमी में शुक्रवार को नवनिर्वाचित छात्र परिषद का शपथ ग्रहण समारोह हुआ। इसमें स्कूल कप्तान, उप कप्तान और हाउस कप्तान, हाउस उप कप्तान व विभिन्न परिषद के कप्तान नियुक्त किए गए। विद्यालय प्रबंधन समिति व मुख्य अतिथि फादर राजू फ्रांसिस ने कार्यक्रम शुभारंभ कर नव निर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई।
यह भी देखें : जायंट्स ग्रुप ऑफ दिबियापुर सहेली ने निकाली स्कूल चलो अभियान रैली
प्रबंधक फादर राजू, प्रधानाचार्य फादर एंटोनी चाको, उप प्रधानाचार्य सिस्टर अनीता मैरी, पोआरओ गौरव कुमार पोरवाल, स्टाफ सेक्रेटरी ज्वाना मैम, प्रोग्राम कोआर्डिनेटर अनूप सर, अनम्मा मैम, ज्योति मैम, जाईना मैम आदि ने कार्यक्रम को नई दिशा दी। कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों ने शानदार प्रस्तुति दी। शिक्षक शिक्षिकाओं व समस्त स्टाफ का सहयोग रहा। मुख्य अतिथि ने हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में 90 प्रतिशत अंक पाने वाले छात्रों को अलंकृत किया।