- सांसद व दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री ने किया उद्घाटन
- अलग अलग तीन विधानसभा क्षेत्र में हुए उद्घाटन
- शुपालकों को मिलेगी राहत
उन्नाव । जहां नव निर्मित राजकीय पशु चिकित्सालय का दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री और सांसद ने बटन दबाकर शुभारंभ कर जनता को समर्पित किया । जनपद में तीन – तीन अलग विधानसभा क्षेत्र में नव निर्मित राजकीय पशु चिकित्सालय का आज उद्घाटन किए गए । राजकीय पशु चिकित्सालय बनने से पशुओं के इलाज को किसानों को अब दर दर भटकना नहीं पड़ेगा । जिससे पशु पालकों को बड़ी राहत मिलेगी ।
यह भी देखें : संदिग्धावस्था में छात्रा की मौत, स्कूल प्रबंधन पर आरोप
यूपी राज्य निर्माण एवं श्रम विकास सहकारी संघ लि . चेयरमैन ( दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री ) वीरेंद्र तिवारी ने आज मोहान विधानसभा , बांगरमऊ विधानसभा क्षेत्र में बनाए गए नव निर्मित राजकीय पशु चिकित्सालय का लोकार्पण कर जनता को समर्पित किया ।
यह भी देखें : खराब खड़े ट्रक को सही कर रहे दो मैकेनिकों की हादसे में मौत
इसके अलावा सदर विधान सभा क्षेत्र के शुक्लागंज में नव निर्मित राजकीय पशु चिकित्सालय के लोकार्पण समारोह में दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री वीरेंद्र तिवारी के साथ बीजेपी सांसद साक्षी महाराज व सदर विधायक पंकज गुप्ता भी मौजूद रहे । सांसद व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री ने बटन दबाकर शुभारंभ कर जनता को समर्पित किया है । दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री वीरेंद्र तिवारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार व केंद्र की मोदी सरकार समाज के सभी लोगों को सभी आवश्यक सुविधाएं देने का काम कर रही ।
यह भी देखें : सरकार की नीतियों का विरोध कर सपा ने कराया ताकत का अहसास
उसके साथ-साथ मौलिक संसाधनों का विकास कर रही है । हर जगह स्वास्थ्य सुविधाओं के लिये अस्पताल के निर्माण हो रहे है । जो पशुधन है , उनका भी स्वास्थ्य ठीक रहे। इसलिए जनपदों में पशु चिकित्सालय के निर्माण का कार्य किया गया । शुक्लागंज में राजकीय पशु चिकित्सालय का निर्माण हुआ है । उद्घाटन करने के लिए साक्षी महाराज के साथ आया हूं । इसी तरह के उन्नाव जिले में तमाम अन्य जगहों पर पशु चिकित्सालय बनेंगे । बीजेपी सरकार में विकास बिना किसी भेदभाव किया जा रहा है ।
सपा नेता पवन पांडेय ने बीजेपी पर ब्राह्मणों का इन काउंटर कराने के आरोप पर पलटवार करते हुए बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने बड़े साधे शब्दो में कहा कि मुझे लगता है कि उनकी सोच गलत है । माफिया की कोई जाति नहीं होती है । माफिया केवल माफिया होता है, उसके लिए पुलिस का डंडा होता है ।