Tejas khabar

नवागंतुक एसपी ने पुलिस कार्यालय व लाइन शाखा का किया निरीक्षण

एसपी ने जनपद के समस्त पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की

औरैया। नवागत पुलिस अधीक्षक औरैया अपर्णा गौतम द्वारा शुक्रवार को पुलिस लाइन में क्वार्टर गार्द की सलामी ली गयी तदोपरान्त क्वार्टर गार्द/मैस/शस्त्र व पुलिस लाईन की विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण कर अधि0/कर्म0गण को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । इससे पूर्व पुलिस कार्यालय की समस्त शाखाओं का निरीक्षण किया गया तथा शाखा प्रभारियों के प्रभारियों व कर्मचारियों से उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी ली गई तथा आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा गया कि किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी, साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जायेगा। वही निरीक्षण के बाद नवागत पुलिस अधीक्षक औरैया अपर्णा गौतम द्वारा व अपर पुलिस अधीक्षक औरैया कमलेश दीक्षित द्वारा पुलिस कार्यालय सभागार ककोर में जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी/शाखा प्रभारी/थाना प्रभारी व थानाध्यक्षों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

जिसमे पुलिस अधीक्षक ने अपनी प्राथमिकताएं गिनाई जिसमे अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जाये , किसी भी प्रकार का भ्रष्टाचार क्षम्य नही होगा , महिला सम्बन्धी अपराधों पर प्रभावी नियन्त्रण किया जाये , थानों पर गठित महिला हेल्पडेस्क में आनी वाली शिकायतों के निस्तारण का फीडबैक सक्षम अधिकारी द्वारा किया जाये , पुलिस की गस्त बढ़ाई जाये किसी भी दशा में चोरी की घटनाएं न होने पाये , जघन्य घटनाओं का शीघ्र अनावरण किया जाये , पीआरवी के रिस्पांस समय में सुधार किया जाये , पुलिस द्वारा किसी से दुर्व्यवहार न किया जाये ।

Exit mobile version