औरैया। नवागंतुक एसपी चारु निगम ने रविवार शाम जिले में कमान संभाल ली। उन्होंने अपराधियों को सीधे तौर पर चेतावनी दी कि लॉ एंड आर्डर से कोई समझौता नहीं होगा। अपराधियों को सीधे जेल भेजा जाएगा। वहीं महिला संबंधी अपराधों पर विशेष नजर रहेगी। वह मेरठ पीएसी की छठवीं महिला संबंधी वाहिनी के सेनानायक पद से अपराधों पर स्थानांतरित होकर रविवार शाम औरैया गेल स्थित आशियाना गेस्ट हाउस पहुंचीं। इससे पहले पुलिस लाइन में चार्ज लिया।
यह भी देखें : इंद्र देवता को मनाने के लिये बनाई कंडे की राख पर भोरियां
एसपी चारू निगम ने कहा कि जिले में लॉ एंड आर्डर पूरी तरह से कायम रखा जाएगा। अपराधी या तो जिले के बाहर होंगे या फिर जेल के अंदर। एसपी ने बताया कि 2014 बैच की आईपीएस हैं। उन्होंने आईआईटी दिल्ली से पढ़ाई की है। कहा कि जिले में उनकी मौजूदगी में महिलाओं को किसी भी प्रकार से डरने की जरूरत नहीं है। उन्होंने सभी पुलिस अधिकारियों का कर्मचारियों से जिले में क़ानून व्यवस्था को बनाए रखने की अपील की है।