Home » मुरादाबाद में अस्पताल के शौचालय में मिला नवजात

मुरादाबाद में अस्पताल के शौचालय में मिला नवजात

by
मुरादाबाद में अस्पताल के शौचालय में मिला नवजात

मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद के सिविल लाइंस क्षेत्र के कोठीवाल डेंटल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर के अस्पताल के टायलेट में नवजात शिशु मिलने से सनसनी फैल गयी। पुलिस अधीक्षक नगर अखिलेश भदौरिया ने शुक्रवार को बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के कोठीवाल डेंटल रिसर्च सेंटर अस्पताल के टायलेट के सिस्टन पर एक नवजात शिशु मिला है। पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की गई है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के मुरादाबाद-हरिद्वार हाईवे पर स्थित कोठीवाल डेंटल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर अस्पताल के टायलेट में जब एक महिला टायलेट यूज़ करने के लिए अंदर गई |

यह भी देखें : प्रधानमंत्री जी-7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए इटली पहुंचे

तब उसने टायलेट की सिस्टन पर नवजात को पड़ा पाया तो महिला की चीख़ निकल गई।शोर सुनकर मौके पर पहुंचे हास्पिटल स्टाफ को महिला ने टायलेट के अंदर नवजात शिशु का शव होने की जानकारी दी। यह सूचना कालेज केंपस में आग की तरह फैल गई और छात्र-छात्राओं के बीच खुसर-पुसर चलती रही।कालेज प्रबंधन द्वारा पुलिस को सूचना देकर सारे घटनाक्रम से अवगत कराया। थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर नवजात का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। थाना सिविल लाइंस पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News