- तीन पर अभियोग दर्ज
औरैया जिले के कस्बा बिधूना के भरथना रोड स्थित एक प्राइवेट नर्सिंग होम में प्रसव कराने 38 वर्षीय महिला एवं उसके नवजात शिशु की प्रसव के बाद मौत के मामले में दिवंगत महिला के स्वजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कोतवाली में अभियोग दर्ज कराया है। आपको बतादें कोतवाली बिधूना क्षेत्र के ग्राम भगवानपुरा निवासी लाल सिंह की पत्नी गीता देवी को गुरुवार को प्रसव वेदना के चलते बिधूना भरथना मार्ग स्थित बीना हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था| स्वजनों का आरोप है
यह भी देखें: औरैया में उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं को किया चिन्हित
कि अस्पताल प्रशासन द्वारा ₹50000 जमा कराया गया था और सुरक्षित प्रसव कराने की जिम्मेदारी ली गई थी| गुरुवार की रात में गीता को प्रसव के दौरान बच्ची पैदा हुई जिसकी कुछ देर बाद मृत्यु हो गई | इस दौरान गीता को इटावा रिफर कर दिया गया|जहाँ चिकित्सकों ने गीता को मृत घोषित कर दिया गया |जच्चा बच्चा दोनों की मौत से स्वजन आक्रोशित हो गये |आरोप है कि दिवंगत महिला के स्वजनों ने अस्पताल में तोड़फोड़ भी की| दिवंगत महिला के पति लाल सिंह ने कोतवाली में अस्पताल प्रशासन पर प्रसव कराने में लापरवाही का आरोप लगाते हुऐ कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है| कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जीवाराम ने कहा कि तहरीर के आधार पर धारा 304 आदि समुचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है।