Home » औरैया में नवागत पुलिस अधीक्षक ने पैदल गस्त कर लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा , लोगों से किया संवाद

औरैया में नवागत पुलिस अधीक्षक ने पैदल गस्त कर लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा , लोगों से किया संवाद

by
औरैया में नवागत पुलिस अधीक्षक ने  पैदल  गस्त कर लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा , लोगों से किया संवाद

औरैया में नवागत पुलिस अधीक्षक ने पैदल गस्त कर लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा , लोगों से किया संवाद

  • पैदल गस्त करने के बाद पुलिस कंट्रोल रुम का निरीक्षण किया

औरैया। औरैया जिले में नवागत पुलिस अधीक्षक चारु निगम ने कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त व प्रभावशील बनाए रखने के दृष्टिगत भारी पुलिस बल के साथ कोतवाली औरैया क्षेत्र के मुख्य चौराहों, बाजार, बस स्टेशन तथा भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर सोमवार की शाम को पैदल गस्त करते हुए लोगों से वार्ता की तथा उनसे शान्ति-सौहार्द एवं आपसी भाई चारे के साथ शांति व कानून व्यवस्था को बनाये रखने की अपील की । पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना प्रभारी कोतवाली औरैया को कानून व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ बनाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

यह भी देखें : व्यापार मंडल व सामाजिक संगठनों ने निवर्तमान एसपी को दी विदाई

पैदल गस्त के बाद नवागत पुलिस अधीक्षक चारु निगम ने कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त व प्रभावशील बनाये रखने के दृष्टिगत तहसील परिसर औरैया स्थित पुलिस कंट्रोल रुम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा रिस्पांस टाइम को बेहतर करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश देने के साथ-साथ शहर के विभिन्न चौराहों, बाजार आदि स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों का भी निरीक्षण किया तथा संबंधित को सीसीटीवी पर सतर्क निगरानी रखने हेतु निर्देशित किया । निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी सदर सुरेन्द्रनाथ यादव सहित प्रभारी कोतवाल व अन्य अधिकारी कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे ।

यह भी देखें : सड़क बनवाने के लिए सांसद और विधायक को भेजा पत्र

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News