दिबियापुर। सरस्वती शिशु/विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, दिबियापुर के विवेकानंद सभागार में चैत्र नवरात्रि एवं हिंदू नव वर्ष के शुभारंभ के शुभ अवसर पर विधि विधान सहित हवन पूजन एवं सुंदरकाण्ड पाठ का आयोजन किया व सरस्वती मां की उपासना करते हुए नवीन सत्र का शुभारंभ किया गया। जिसमें विद्यालय के प्रधानाचार्य सुशील कुमार तिवारी ने विधि विधान से पूजा अर्चना करते हुए |
यह भी देखें : 5 अप्रेल तक जमा करा दें अपना आवेदन
नव वर्ष और चैत्र नवरात्र पर प्रकाश डाला, कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य सुशील कुमार तिवारी ने सभी छात्र एवं छात्राओं को अनुशासन में रहकर मेहनत और लगन से शिक्षा ग्रहण करने की सलाह देते हुए सभी को नवीन सत्र की बधाई एवं शुभकामनाएं दी तथा उन्होंने बताया कि नवीन सत्र हेतु प्रवेश परीक्षा विद्यालय में 5 अप्रैल 2022 को सुबह 10 बजे से आयोजित होगी। विद्यालय के अध्यक्ष डॉ डी. पी. सिंह, प्रबंधक राघव मिश्र, कोषाध्यक्ष डॉ अखिलेश सिंह ने सभी को नव संवत्सर एवं नव वर्ष की हार्दिक बधाई और नवीन सत्र की शुभकामनाएं दी।