औरैया। यूपी के औरैया जिले में संतान न होने से परेशान एक युवक ने पेड़ के सहारे फांसी से लटक कर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर घटना के संबंध में परिजनों व ग्रामीणों से जानकारी ली। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जिले के बेला थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सूखमपुर पिपरौलिया में सोमवार की रात्रि में एक नौजवान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।आत्महत्या करने का कारण का पता नहीं लग सका है।
यह भी देखें: आईजी ने किया जनपद का दौरा, त्योहार में पुलिस रहे अलर्ट, बरती जाए सावधानी: आइजी
गौतम दोहरे उम्र 28 वर्ष पुत्र सूबेदार दोहरे निवासी सूखमपुर पिपरौलिया थाना बेला ने लभेड़े के पेड़ में रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।सहार पुलिस चौकी इंचार्ज प्रदीप कुमार अवस्थी को मृतक के पिता सूबेदार दोहरे ने सूचना दी। पुलिस ने सूचना दर्ज कर पूछताछ की तो परिवार के सदस्यों ने गौतम सिंह दोहरे की मौत की वजह आत्महत्या बताया। बताया जाता है कि गौतम सिंह की शादी रूबी देवी से हुई थी, मृतक के कोई संतान नही है, इसके चलते वह परेशान रहता था। औरैया से आयी फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य के लिए नमूने लिए। सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृत्यु की वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ज्यादा स्पष्ट हो सकेगी।
यह भी देखें: इटावा में अवैध पटाखों के सहित तीन गिरफ्तार, लगभग तीन लाख रुपए कीमत के पटाखे जब्त