नई दिल्ली । जीप इंडिया ने आज भारतीय बाजार में अपनी बहप्रतीक्षित ऑफ रोडिंग फीचर वाली नयी जीप मेरिडियन को लाँच करने की घोषणा की जिसकी राष्ट्रीय स्तर पर एक्स शोरूम आमंत्रण कीमत 29.90 लाख रुपये है। जीप ब्रांड इंडिया के प्रमुख निपुण जे महाजन ने इस एसयूवी को लाँच करते हुये कहा कि यह वाहन कई अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस प्रीमियम डी एसयूवी श्रेणी में अलग नजर आयेगी।
यह भी देखें : सुप्रीम कोर्ट ने 34 साल पुराने मामले में सजा सुनाई
आधिकारिक बुकिंग शुरू होने से पहले ही इसके लिए 67 हजार से अधिक लोगों ने पूछताछ की है और पांच हजार से अधिक लोगों ने रिजर्व करने की भी इच्छा जतायी है। उन्होंने कहा कि जीप मेरिडियन दो मॉडल में उपलब्ध होगी जिसमें सीमित और सीमित (ओ) मॉडल शामिल है। इसमें दो लीटर टर्बोचार्ज डीजल इंजन है जो 16.2 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है।
यह 198 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ 10.8 सेकेंड में 100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। उन्होंने कहा कि नयी जीप मेरिडियन यूकनेक्ट5 से लैस है जो कई कनेक्टिविटी और क्लास लीडिंग इंफोटेनमेंट फीचरों की पेशकश करती है। उन्होंने कहा कि 50 हजार रुपये में इसकी बुकिंग जीप डीलरों के यहां या कंपनी की वेबसाइट पर की जाती है। जून में इसकी डिलीवरी शुरू की जाएगी।