Home » त्यौहारों को लेकर नई गाइड लाइन हुई जारी

त्यौहारों को लेकर नई गाइड लाइन हुई जारी

by
त्यौहारों को लेकर नई गाइड लाइन हुई जारी
त्यौहारों को लेकर नई गाइड लाइन हुई जारी

बिधूना। आगामी त्योहारों के मद्देनजर रखते हुए कोतवाली में पुलिस क्षेत्राधिकारी मुकेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में शांति कमेटी की बैठक की गई जिसमें त्योहारों को लेकर नई गाइड लाइन जारी की गई। सीओ ने कहा कि किसी भी दशा में सड़क, चौराहे पर नवरात्रि को लेकर मूर्ति स्थापना नहीं होगी। कहा डीजे नहीं बजेंगे इसके अलावा बारह वफात पर जलूस निकालने की मनाही की गई है। बैठक में पराली जलाये जाने वालों को सख्त चेतावनी दी गई कहा कि यदि पराली जलायी तो जुर्माना और जेल दोनों की सजा भुगतनी होगी।

यह भी देखें :जबरदस्त हंगामे के बीच सुबह दस बजे पोस्टमार्टम को भेजा जा सका शव

शुक्रवार औरैया जिले की कोतवाली बिधूना में आगामी नवरात्रि, दशहरा, बारह वफात, धनतेरस, दीपावली आदि त्योहारों को लेकर बैठक की गई। बैठक में पुलिस क्षेत्राधिकारी मुकेश प्रताप सिंह ने कहा कि कोरोना काल में त्यौहार संजीदगी और बंदिशों के बीच मनाना है। कहां नवरात्रि में जो पहले से मूर्ति रखी जाती थी वह इस बार सार्वजनिक रूप से नहीं रखी जाएगी किसी भी रोड चौराहे पर इस बार मूर्ति की स्थापना नहीं होगी। इसके अलावा मूर्ति रखने के लिए अनुमति ली जाएगी जिसका साइज भी छोटा होना चाहिए तथा बाउंड्री के अंदर अथवा घर पर मूर्ति की स्थापना की जा सकेगी साथ ही किसी भी दशा में डीजे का प्रयोग नहीं किया जाएगा। कहा कार्यक्रम के दौरान सोशल डिस्टेंस के साथ विसर्जन यात्रा में जुलूस नहीं निकलेगा।

यह भी देखें :पोस्टमार्टम रिर्पोट में हुआ खुलासा करेन्ट लगने से हुई थी युवक की मौत

उन्होंने कहा कि आगामी बारह वफात की अनुमति के बगैर कार्यक्रम नहीं हो सकेगा साथ ही अनुमति के साथ बहुत ही सीमित संख्या में कार्यक्रम बगैर डीजे के किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि त्योहारों को लेकर कस्बे में बेरिकेटिंग की भी व्यवस्था अति शीघ्र की जाएगी। पुलिस क्षेत्राधिकारी ने साफतौर पर कहा कि किसी भी सूरत में पराली को ना जलाएं। कहां यदि कोई भी व्यक्ति पराली को जलाता हुआ पाया जाएगा तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जुर्माना और जेल दोनों भुगतने होगे। बैठक में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह राठोर, क्राइम इंस्पेक्टर निर्भय चन्द्र, विनोद कुमार, उपनिरीक्षक उदयवीर सिंह, उपनिरीक्षक आशीष भरद्वाज, पवन यादव के अलावा मनोज चतुर्वेदी, रानू खान, कौशल पोरवाल आदि प्रमुख रुप से मौजूद रहे।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News