Tejas khabar

चीन और दक्षिण कोरिया में दर्ज किये गये कोरोना के नए मामले

चीन और दक्षिण कोरिया में दर्ज किये गये कोरोना के नए मामले
चीन और दक्षिण कोरिया में दर्ज किये गये कोरोना के नए मामले

दक्षिण कोरिया में कोरोना के 2, 64,171 नए मामले

बीजिंग /सोल | दक्षिण कोरिया में पिछले 24 घंटे के दौरान शुक्रवार की मध्यरात्रि तक कोरोना वायरस (कोविड-19) के 264,171 नए मामले दर्ज किए, जिससे संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,36,39,915 हो गई है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। कोरिया रोग नियंत्रण एवं रोकथाम एजेंसी (केडीसीए) के अनुसार इससे एक दिन पहले यहां पर संक्रमण के 2,80,273 नए मामले दर्ज किए थे। देश में पिछले दो दिनों में संक्रमण के 3,00,000 से कम नए मामले सामने आए हैं।

यह भी देखें : बुंदेलखंड एक्स्प्रेस-वे के नीचे मिली थी युवक की लाश

दक्षिण कोरोना में अत्यधिक संक्रामक के मामले ओमिक्रॉन संस्करण और इसके उपप्रकार बीए.2 के प्रसार के कारण आ रहे हैं। यहां पर दर्ज किए गए नए मामलों में 48,673 सोल के हैं। इसके बाद ग्योंगगी प्रांत और पश्चिमी बंदरगाह शहर इंचियोन में क्रमशः 71,525 और 14,281 मामले सामने आए हैं।

यहां गैर-महानगरीय क्षेत्र में भी वायरस फैल गया। गैर-राजधानी क्षेत्रों में नए संक्रमणों की संख्या कुल 1, 29,624 या 49.1 प्रतिशत है। नए मामलों में से 68 विदेश से आए हुए लोगों से संबंधित है। इसके बाद विदेश से आए हुए मरीजों की कुल संख्या 31,117 हो गई है।यहां पर गंभीर स्थिति में रहने वाले मरीजों की संख्या पिछले दिन की तुलना में 134 कम 1,165 है। वहीं 339 लोगों की मौत के बाद इस जानलेवा विषाणु से मरने वाले मरीजों की कुल संख्या 16,929 हो गई है। यहां मृत्यु दर 0.12 प्रतिशत है।

यह भी देखें : मैनपुरी में भारतीय नववर्ष के उत्सव की तैयारी पूरी

चीन में दर्ज किये गये कोरोना 2,086 नए मामले

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की जन्मस्थली चीन में इस संक्रमण के 2,086 नए मामले सामने आए। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने शनिवार को यह जानकारी दी। इससे एक दिन पहले यहां पर इस जानलेवा विषाणु से ग्रसित 1,787 नए लोग पाए गए थे। यह पर शुक्रवार को दर्ज किए गए नए मामलों में 1,730 उत्तरपूर्वी प्रांत जिलिन में, 260 शंघाई में और 21 एक अन्य पूर्वोत्तर प्रांत हेइलोंगजियांग के हैं।

यह भी देखें : सीएम योगी अयोध्या पहुंचे, रामलला और हनुमानगढ़ी के दर्शन किये

इसके अलावा यह विदेशों से आए हुए 43 नए लोग भी कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। इससे एक दिन पहले यहां पर विदेशों से आए हुए 40 को कोरोना से संक्रमित पाए गए थे।यहां पर शुक्रवार को 4,307 मरीज इस महामारी से ठीक हुए। मौजूदा समय में विभिन्न अस्पतालों में इलाज करा रहे कोविड -19 के रोगियों की संख्या 27,128 है, जिसमें 58 गंभीर स्थिति में थे। यहां पर शुक्रवार को कोविड -19 से किसी की मौत की सूचना नहीं है। मरने वालों की संख्या 4,638 पर अपरिवर्तित बनी हुई है।

Exit mobile version