कुल मिले मरीजों की संख्या हुई 1070, ठीक हुए मरीजों की संख्या 666
इटावा। जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से पैर पसारता जा रहा है। मंगलवार को सेल टैक्स ऑफिस के दो कर्मचारियों सहित जिले में कुल 38 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए। इसी के साथ जिले में अब तक कुल मिले मरीजों की संख्या 1070 हो गई है जबकि 666 लोग बीमारी से जंग जीतकर स्वस्थ हो चुके हैं वर्तमान में 375 एक्टिव केस हैं,जिनका इलाज चल रहा है। जिले में अब तक 29 संक्रमितों की मौत हुई है।
यह भी देखें : औरैया में चार स्वास्थ्य कर्मियों समेत नौ नए मरीज, कुल मरीज 621
मंगलवार को 38 नए मिले मरीजों में सर्वाधिक 8 मरीज कामेत में मिले हैं। चौबिया तथा सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में भी तीन-तीन मरीज मिले हैं। इसके अलावा शहर के सिविल लाइन थाना, अशोकनगर, ज्योति नगर, मड़ैया शिवनारायण, गांधीनगर, कहारन पुल इटावा, सेल टैक्स ऑफिस व भरथना में दो-दो नए मरीज मिले हैं। उझयानी, घटिया अजमत अली, झिंगूपुर, बचेड़ी चकनपुर, शाहजहांपुर जसवंतनगर, कररी, शहर के मोहल्ला करमगंज , लालपुरा में भी एक-एक मरीज मिला है।
यह भी देखें : वृंदावन के इस्कान मंदिर के पुजारी सहित 22 सेवादार कोरोना पॉजिटिव निकले