औरैया। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देशन में अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अगले 10 दिनो में जनपद औरैया को मिलेगे 33 नए सीसीटीवी कैमरे, तथा बढ़ेगी पुलिस की निगरानी ।पुलिस द्वारा लगाये जायेगे शहर में 33 नए सीसीटीवी कैमरे जिसमे आपराधिक घटनाये व मिशन शक्ति के तहत महिलाओं/बालिकाओं के विरूद्ध होने वाले अपराधों से संबन्धित अपराध में अंकुश लगाने व कानून व्यवस्था को सुधारने में मिलेगी सहायता इसकी निगरानी 24 घण्टे कन्ट्रोल रूम औरैया द्वारा बड़ी स्क्रीन LED के माध्यम से की जायेगी ।
यह भी देखें : शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार को लेकर यूटा ने डीएम कार्यालय पर किया प्रदर्शन
कैमरा लगाने हेतु चिन्हित किये गये मुख्य स्थान में 2 कैमरा डाकघर के सामने सुरान रोड, 3 कैमरा तहसील गेट औरैया, 2 कैमरा भोले शकंर मंदिर दिबियापुर रोड, 3 कैमरा दिबियापुर तिराहा प्रट्रोल पम्प, 2 कैमरा शिवशक्ति मन्दिर खानपुर,1 कैमरा देवकली मन्दिर तिराहा, 4 कैमरा जालौन चौराहा, 4 कैमरा खानपुर चौराहा ,3 कैमरा संजय गेट ,1 कैमरा हाड़ी गैराज के पास बृम्हनगर, 2 कैमरा विनायक होटल के दोनो तरफ(बैंक), 2 कैमरा होम गंज महिला मार्केट मोड़, 2 कैमरा फफूंद तिराहा , 2 कैमरा खानपुर से जालौन रोड के बीच शहर की तरफ लगेगे।
यह भी देखें : विद्यालय के आसपास धूम्रपान बेंचने पर होगी कार्रवाई