Home » नजरबंदी से निकलकर आज के ही दिन बर्लिन पहुंचे थे नेताजी सुभाष चंद्र बोस, औद्योगिक क्रांति लाने में उपयोगी बना जेम्स वाट का अविष्कार

नजरबंदी से निकलकर आज के ही दिन बर्लिन पहुंचे थे नेताजी सुभाष चंद्र बोस, औद्योगिक क्रांति लाने में उपयोगी बना जेम्स वाट का अविष्कार

by
नजरबंदी से निकलकर आज के ही दिन बर्लिन पहुंचे थे नेताजी सुभाष चंद्र बोस, औद्योगिक क्रांति लाने में उपयोगी बना जेम्स वाट का अविष्कार
नजरबंदी से निकलकर आज के ही दिन बर्लिन पहुंचे थे नेताजी सुभाष चंद्र बोस, औद्योगिक क्रांति लाने में उपयोगी बना जेम्स वाट का अविष्कार

भारत एवं विश्व इतिहास में 28 मार्च की प्रमुख घटनाएं इस प्रकार हैं:-

अकबर ने 1561 में मालवा की राजधानी सांरगपुर पर हमला कर बाजबहादुर को हराया था।माल्वा के अंतिम सुल्तान बाज बहादुर ने 1555 से 1562 तक राज्य किया। वह रूपमती के साथ अपने रोमानी संपर्क के लिए जाना जाते हैं। बाजबहादुर के बुरे समय में भील समुदाय ने उनकी बेहद मदद करी।

ब्रिटेन के आविष्कारक जेम्स वाट का उत्तरी इंग्लैंड के ग्रिनीक नगर में 1736 में जन्म हुआ।
जेम्स वाट एक ऐसे आविष्कारक थे जो वैज्ञानिक तथा अभियान्त्रिकी क्षेत्र की समन्वित क्षमता के धनी व्यक्ति थे । जेम्स वाट ने जो वाष्प इंजन सम्बन्धी खोज की, उससे संसार को ऊर्जा तथा ऊष्मा की क्षमता का परिचय हुआ । औद्योगिक क्रान्ति लाने में वाट की यह खोज महान एवं उपयोगी साबित हुई है ।

पहला विश्व भारोत्तोलन चैंपियनशिप 1891 में आयोजित किया गया।

अमेरिकी आविष्कारक ब्रेडली ए फिस्के ने 1922 में माइक्रोफिल्म पठन यंत्र का पेटेंट कराया।

तुर्की के बहुत से शहरों का नाम 1930 में बदला गया। इसी दिन से राजधानी ‘अंगोरा’ को ‘अंकारा’ और ‘कॉन्सटानिनोपल’ का नाम बदलकर ‘इस्तांबुल’ कर दिया गया।

यह भी देखें : पंडितो के नरसंहार की जांच के लिये सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल

नजरबंदी में रह रहे नेताजी सुभाष चंद्र बोस 1941 में कोलकाता से निकलकर बर्लिन पहुंचे।

चीन ने 1959 में तिब्बत की सरकार भंग की और पांचेन लामा को पदासीन किया।

विनस विलियम्स ने 1999 में बहन सेरेना को हराकर लिप्टन कप जीता, 115 सालों में यह पहला मौका आया।

यह भी देखें : शिवपाल और अखिलेश के बीच तल्खी बढ़ी, शिवपाल ने कसे तंज

सुमात्रा द्वीप में 2005 में आए 8.7 तीव्रता के भूकंप ने पूरे इंडोनेशिया को हिला दिया था। यह भूकंप 1965 के बाद आने वाला चौथा सबसे बड़ा भूकंप था। जिसमें करीब एक हजार लोगों की मौत हुई थी।

अमेरिका में 2007 में सीनेट ने इराक से सेना वापसी को मंजूरी प्रदान की।

वर्ष 2011 में भारत में बाघों की संख्या में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। गणना के बाद वर्ष 2006 में 1411 के मुकाबले इनकी संख्या 1706 हो गई।

यह भी देखें : पहले स्टीम फायर इंजन का सफल परीक्षण अमेरिका में हुआ ,चार्ल्स द्वितीय ने मुंबई को किया था ईस्ट इंडिया कंपनी के हवाले

इंटरनेट पर इतिहास का सबसे बड़ा हमला 2013 में हुआ। दुनियाभर में इंटरनेट की रफ्तार धीमी हुई।

साइना नेहवाल 2015 में दुनिया की नंबर एक महिला बैडमिंटन खिलाड़ी बनीं।

वर्ष 2017 में बिहार में पूर्ण शराबबंदी को लागू करने के लिए मुख्यमंत्री नितीश कुमार को जैन श्वेतांबर तेरापंथी महासभा द्वारा अणुव्रत पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News