Tejas khabar

नहीं रहे नेताजी मुलायम सिंह यादव, गुरुग्राम में ली आखिरी सांस

नहीं रहे नेताजी मुलायम सिंह यादव, गुरुग्राम में ली आखिरी सांस

नहीं रहे नेताजी मुलायम सिंह यादव, गुरुग्राम में ली आखिरी सांस

नई दिल्ली। भारतीय राजनीति के दिग्गज समाजवादी नेता मुलायम सिंह यादव का सोमवार को निधन हो गया। उन्होंने गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में आखिरी सांस ली। इटावा जिले के सैफई में 22 नवंबर 1939 में जन्मे मुलायम सिंह यादव ने अपने संघर्ष के बूते भारतीय राजनीति और समाज में अपनी विशिष्ट पहचान बनाई।वे यूपी के तीन बार मुख्यमंत्री और देश के रक्षा मंत्री भी रहे हैं। 82 वर्षीय मुलायम सिंह यादव को पिछले महीने मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां वे पिछले कुछ दिनों से से सीसीयू में जीवन रक्षक दवाओं पर थे और उनके स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं हो रहा था।

यह भी देखें: कंस के वंशज बयान पर केजरीवाल की भाजपा ने की निंदा

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से लेकर पक्ष विपक्ष के तमाम नेताओं, सहारा समूह के मुखिया सुब्रत राय सहारा, यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक समेत तमाम नेताओं ने मेदांता अस्पताल पहुंचकर नेता जी के स्वास्थ्य की जानकारी ली थी।शिक्षक के रूप में अपने करियर की शुरुआत करने वाले मुलायम सिंह यादव पहली बार अपने गुरु नत्थू सिंह की परंपरागत सीट मैनपुरी की करहल विधानसभा से विधायक चुने गए थे।1977 में वे पहली बार उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री बने थे। उनकी पहचान दबे, कुचले, किसान मजदूरों, पिछड़े अल्पसंख्यकों के के हितों की आवाज उठाने वाले नेता के रूप में थी।राजनीतिक विरोधियों और विपक्षियों को भी वे पूरा सम्मान देते थे।

यह भी देखें: ‘गंधाडा गुडी’ प्रकृति को पुनीत राजकुमार का तोहफा: मोदी

Exit mobile version