Tejas khabar

नेपाल के पीएम ओली ने अयोध्या, राम पर दिए बयान पर अपने ही देश में चौतरफा घिरे, जमकर हो रही आलोचना

PHOTO BY-TEJAS KHABAR

अयोध्या: नेपाल के पीएम केपी शर्मा ओली ने सोमवार को दावा किया था कि ‘भगवान राम का जन्म नेपाल में हुआ था। एक जन्मदिन के अवसर पर अपने सरकारी आवास पर हुए समारोह में केपी शर्मा ओली ने यह बयान दिया था। नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली का बयान ऐसे समय पर आया जब भारत और नेपाल के बीच तनाव चल रहा है। पीएम केपी शर्मा ओली के बयान के बाद भारत में हलचल सी मच गई। पीएम केपी शर्मा ओली के विवादित बयान के बाद भारत की राजनीति गलियारों में हलचल मक्च गयी।

नेपाल खबर के मुताबिक ओली ने दावा किया है कि ‘असली अयोध्या – जिसका प्रसिद्ध हिन्दू महाकाव्य रामायण में वर्णन है – वो नेपाल के बीरगंज के पास एक गाँव है. वहीं भगवान राम का जन्म हुआ था। भगवान राम भारत के नहीं, बल्कि नेपाल के राजकुमार थे। पीएम ओली के इस बयान के बाद तमाम दिग्गजों ने इस बात की आलोचना की है।

यह भी देखें…गहलोत ने पायलट और दो समर्थक मंत्रियों को मंत्रिमंडल से बर्खास्त किया

वहीं पीएम ओली के अपने ही देश में उनका जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है। नेपाल में कुछ लोग उनकी इस टिप्पणी का समर्थन भी कर रहे हैं, मगर इस बयान का मज़ाक उड़ाने वालों की संख्या ज़्यादा दिखाई पड़ती है। पीएम शर्मा ओली पर तंज कसते हुए पूर्व नेपाल के प्रधानमंत्री बाबू राम भट्टाराई ने ओली के बयान पर व्यंग्य किया है। उन्होंने एक ट्वीट में लिखा है, “आदि-कवि ओली द्वारा रचित कल युग की नई रामायण सुनिए, सीधे बैकुंठ धाम का यात्रा करिए.

यह भी देखें…PWD के विभिन्न कार्यों का सीएम ने शिलान्यास व लोकार्पण किया

पीएम शर्मा ओली के इस बयान के बाद नेपाल में आलोचनाओं का दौर चल पड़ा विपक्षी पार्टियों से लगाए नेपाल के कई दिग्गज लेखकों ने मजाक उड़ाया है। भारत में भी कुछ लोगों का कहना है कि चीन ने पीएम ओली को घुटी पिला दी है तभी यह बहकी बहकी बातें कर रहे है।

यह भी देखें…कानपुर कांड : पुलिस ने लूटी गई एके-47 व इंसास राइफल बरामद की

Exit mobile version