Tejas khabar

नेल्स फाउंडेशन ने इकदिल में पौधे वितरित किये

नेल्स फाउंडेशन ने इकदिल में पौधे वितरित किये
नेल्स फाउंडेशन ने इकदिल में पौधे वितरित किये

इटावा इकदिल, पर्यावरण संरक्षण के लिए समर्पित संस्था नेल्स फाउंडेशन ने कस्बा इकदिल में शिक्षण संस्थानों व थाना एवं आसपास ग्रामों में लोगों को पौधे भेंट किये । संस्था के संस्थापक रंजीत सिंह ने थाना इकदिल में सीओ सिटी इटावा राजीव प्रताप सिंह व थानाध्यक्ष मदन गोपाल गुप्ता को तुलसी के पौधे भेंट किये । इसी प्रकार श्री ज्ञान चन्द्र जैन वैध इण्टर कालेज इकदिल के प्रधानाचार्य राज किशोर गोयल, आदर्श प्राथमिक विद्यालय एवं इंडियन एकेडमी इकदिल के प्रधानाचार्य डॉ.सुशील सम्राट, नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ.सौरभ दीक्षित आदि को भी तुलसी के पौधे भेंट किये ।

यह भी देखें :इटावा में लूट के सामान सहित दो शातिर बदमाश गिरफ्तार

ग्राम नगला मोती में पूर्व प्रधानाचार्य सूरज सिंह तोमर, अनूप तोमर, उदति चौहान, शांति देवी, सरला देवी, राजवीर सिंह आदि ग्रामवासियो को कटहल,सागौन, बरगद आदि के पौधे वितरण कर लोगों को पौधों के संरक्षण और पर्यावरण हेतु सबको सजग किया।

यह भी देखें : चिकित्सा विश्वविद्यालय सैफई में नियमित ओपीडी सेवा 26 अक्टूबर से शुरू

Exit mobile version