तेजस ख़बर

न बैंडबाजा न बाराती, प्रेमिका ने पहनाई वरवाला

न बैंडबाजा न बाराती, प्रेमिका ने पहनाई वरवाला
न बैंडबाजा न बाराती, प्रेमिका ने पहनाई वरवाला

और पुलिस की।मौजूदगी में हो गयी शादी…

औरैया। कोतवाली में आज वरमाला वाली शादी चर्चा की विषय बनी हुई है।आज एक प्रेमिका अपने प्यार की कहानी लेकर जब औरैया पुलिस के पास पहुँची तो उसकी बात सुनकर पुलिस ने प्रेमी को थाने बुलवाकर प्रेमिका के हाथों से वरमाला डलवाकर शादी करवा दी।हालांकि इस शादी से प्रेमी भी सहमत है लेकिन उनका प्यार चार साल से परवान चढा हुआ था,जिसके चलते समाज और परिवार उनके संबंध में बाधा बने हुए थे, लेकिन आज थाने में हुई शादी के बाद उनकी अड़चनों पर विराम लग गया।

यह भी देखें : गरीब की झोपड़ी में लगी आग सब कुछ राख

जानिये क्या है पूरा मामला

आपको बता दे प्रेमी वेदप्रकाश कानपुर देहात के सबलपुर गांव का रहने वाला है जिसे गाँव मे रहने वाली प्रियंका से 2018 में प्यार हो गया। प्रेमिका का आरोप है कि वेद प्रकाश ने शादी का झांसा देकर प्रियंका से शारीरिक संबंध भी बना लिए। 2019 में वेद प्रकाश की एयरफोर्स में नौकरी लग गई। उसकी तैनाती पठानकोट में हो गई।

प्रेमी की नौकरी एयरफोर्स में लगने के बाद वह शादी से मुकर गया। साथ ही दूसरी लड़की से शादी भी तय कर ली। प्रेमिका को भनक लगी तो उसने प्रेमी को बहाने से मिलने के लिए औरैया बुला लिया।

यह भी देखें : एक माह बाद 150 दिव्यांगों को दिये जायेंगे उपकरण

गुरुवार को प्रियंका औरैया पहुंच गई। रात में वो होटल में रुकी। उसने प्लान बुलाकर शुक्रवार को वेद प्रकाश को मिलने के लिए बुलाया। एक घंटे तक दोनों के बीच बातचीत हुई, लेकिन वेद प्रकाश शादी को तैयार नहीं हुआ। प्रियंका ने पुलिस को फोन कर दिया। डेढ़-दो घंटे समझाने के बाद वेद शादी के लिए माना।

यह भी देखें : सड़क की खस्ता हालत धान लदी ट्रैक्टर की ट्राली पलटी

दोनों की थाने के मंदिर में शादी कराई गई। इसके बाद दोनों ने कोर्ट मैरिज भी की। थानाध्यक्ष संतोष अवस्थी ने बताया कि प्रेमी शादी के लिए तैयार नहीं था। समझाने के बाद दोनों शादी के लिए तैयार हो गए। परिवार वालों की सहमति के बाद दोनों ने शादी की है।

Exit mobile version