औरैया। पर्यावरण संरक्षण के तहत पौधारोपण का योगदान करने वाली दिबियापुर निवासी छात्रा नेहा कुशवाहा द्वारा लिखित स्लोगन को भारत सरकार के ट्रेडमार्क रजिस्ट्री कार्यालय ने स्वीकृति प्रदान की है। अब इस स्लोगन का किसी अन्य के द्वारा बिना अनुमति के प्रयोग करना पूर्णतया अवैधानिक होगा। नेहा ने वर्ष 2015 में दिनांक 07 मार्च से “पूर्वजों की याद में पौधरोपण” मुहिम की शुरुआत की थी तब से लेकर अब तक शिक्षक मनीष कुमार के
यह भी देखें: आपसी बटवारे को लेकर मारपीट कर हत्या कर देने के मामले में एक गिरफ्तार
निर्देशन में 3077 पौधों का दान और रोपण किया है। वर्ष 2021 में राष्ट्रीय युवा पुरस्कार प्राप्त करके देशभर में पहचान बना चुकी नेहा कुशवाहा का नाम इण्डिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी दर्ज है । अपनी मुहिम के अन्तर्गत नेहा कुशवाहा द्वारा लिखित स्लोगन “हम ही समस्या हम ही समाधान रखें पर्यावरण का पूरा ध्यान” को भारत सरकार के ट्रेडमार्क रजिस्ट्री कार्यालय से स्वीकृति मिल चुकी है।