मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा शर्मा ने रोमांटिंग गाना पहली बारिश के सेट से बीटीएस वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। नेहा शर्मा और आयुष शर्मा का नया रोमांटिक गान पहली पहली बारिश हाल ही में रिलीज हुआ है। पहली बारिश गाने को यासीर देसाई और हिमानी कपूर ने गाया है और इसके लिरिक्स राणा सोतल ने लिखे हैं। इस गाने में नेहा और आयुष की जोड़ी कमाल की लग रही है और उनकी केमिस्ट्री को दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं।दोनों बारिश में भींगते हुए एकदूसरे को अपनी दिल की बात कहते दिख रहे हैं। नेहा शर्मा ने इस बीच पहली बारिश के सेट से एक बीटीएस वीडियो शेयर कर अपने फैंस को धन्यवाद किया है। नेहा ने वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा, ‘मुस्कुराना बंद नहीं कर सकता, हमारा गाना #पहलीबारिश के लिए आप हमें जो प्यार दे रहे हैं उसके लिए धन्यवाद’।