Site icon Tejas khabar

नेहा प्रकाश ने नये डीएम के रूप में संभाला चार्ज

नेहा प्रकाश ने नये डीएम के रूप में संभाला चार्ज

नेहा प्रकाश ने नये डीएम के रूप में संभाला चार्ज

समाज के अन्तिम वर्ग तक सरकार की योजनाओं को पहुंचाना पहली प्राथमिकता

औरैया। श्रावस्ती जनपद से स्थानांतरित होकर आईं वर्ष 2012 बैच की आईएएस अधिकारी नेहा प्रकाश ने सोमवार को सायंकाल औरैया आकर नये जिलाधिकारी के रूप में चार्ज संभाल लिया। जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार की योजनाओं को सही ढंग से क्रियान्वित कराना उनकी प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा कि समाज के अन्ति वर्ग तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने की कोशिश करूंगी। नवागत जिलाधिकारी सबसे पहले जिला कोषागार पहुंचीं जहां पर उन्होंने कोषागार का चार्ज ग्रहण किया।

यह भी देखें : पुलिस लाइन में विश्व पर्यावरण दिवस पर एसपी ने दिलाई शपथ

कोषागार में नई जिलाधिकारी ने बताया कि वह वर्ष 2012 बैच की आईएएस अधिकारी हैं और मूल रूप से झारखंड के रांची की निवासी हूं। उन्होंने रांची से कम्प्यूटर साइंस से इंजीनियरिंग की है। लखनऊ से एमबीए की है। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के रूप में श्रावस्ती के बाद औरैया दूसरा जिला है। उन्होंने बताया कि सरकार की योजनाओं को सही ढंग से क्रियान्वित कराना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। सरकार की योजनाओं का लाभ समाज के जरूरतमंदों तक पहुंचे,यह पूरी कोशिश होगी। इसके पश्चात उन्होंने कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालयों को देखा, जहां पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व एमपी सिंह,अपर जिलाधिकारी न्यायिक अब्दुल बासित व मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह समेत अन्य अधिकारियों ने बुकें भेंटकर उनका स्वागत किया।

Exit mobile version