औरैया । आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण ढंग से स्थलीय निरीक्षण के साथ करना सुनिश्चित करें, प्रतिदिन संज्ञान लेते हुए समय से निपटायें अन्यथा की स्थिति में कठोर कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने उपरोक्त निर्देश आईजीआरएस पोर्टल से प्राप्त शिकायतों की समीक्षा करते हुए मानस सभागार में संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने सहायक अभियन्ता विद्युत बिधूना, पीओ डूडा द्वारा शिकायत का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण न होने एवं जिला दिव्यांगजन अधिकारी बैठक में अनुपस्थित पाए जाने पर एक दिन का
यह भी देखें: घर के बरामदे में फांसी पर झूलता मिला युवक का शव
वेतन रोकने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्राप्त शिकायतों का समय से गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण अवश्य किया जाए । इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही/शिथिलता क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि डिफाल्टर की श्रेणी में आने वाले सन्दर्भों को 31 अक्टूबर तक प्रत्येक दशा में निस्तारण करना सुनिश्चित करें। यदि किसी अधिकारी के कारण कोई भी संदर्भ डिफाल्टर की श्रेणी में आता है तो संबंधित के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि शिकायतों के संबंध में अवगत नहीं कराया जायेगा स्वयं अपने अपने डैशबोर्ड पर संज्ञान लेकर निस्तारण करें। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेंद्र पाल सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी सदर मनोज कुमार, परियोजना निदेशक हरेंद्र सिंह सहित संबंधित जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।