नई दिल्ली ।नीट की तैयारी कर रहे छात्र -छात्राओं के लिए यह एक महत्वपूर्ण खबर है। सोमवार को केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि नीट (यूजी) 2021 देश भर में 12 सितंबर को कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आयोजित किया जाएगा ।
श्री प्रधान ने ट्वीट कर कहा कि नीट (यूजी) 2021 देश भर में 12 सितंबर 2021 को कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आयोजित किया जाएगा। आवेदन प्रक्रिया आज शाम 13 जुलाई 2021 पाँच बजे से राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) की वेबसाइट पर शुरू होंगी।
यह भी देखें : इस बार आम नागरिकों के नॉमिनेशन के आधार पर दिए जाएंगे पद्म पुरस्कार