Tejas khabar

नीरज ने डायमंड लीग में हिस्सा लेने की पुष्टि की

नीरज ने डायमंड लीग में हिस्सा लेने की पुष्टि की

नीरज ने डायमंड लीग में हिस्सा लेने की पुष्टि की

नयी दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक 2020 के गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने स्विट्ज़रलैंड के लौसेन में 26 अगस्त से होने वाली डायमंड लीग में हिस्सा लेने की पुष्टि मंगलवार को की। जर्मनी में अपनी चोट का इलाज करवा रहे नीरज ने ट्विटर पर अपनी तस्वीर साझा करते हुए कहा, “मज़बूत और शुक्रवार के लिये तैयार महसूस कर रहा हूं। समर्थन के लिये सभी का शुक्रिया। आपसे लौसेन में मिलते हैं!”

यह भी देखें: राजनाथ ने उज्बेकिस्तान, कजाकिस्तान व बेलारूस के रक्षा मंत्रियों के साथ द्विपक्षीय बैठकें की

गौरतलब है कि भारत के जैवलिन-थ्रो खिलाड़ी नीरज पिछले महीने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के दौरान चोटिल हो गये थे और उन्हें एक महीने के आराम की सलाह दी गयी थी। नतीजतन, वह बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेल 2022 में हिस्सा नहीं ले सके थे। +नीरज ने विश्व चैंपियनशिप में 88.13 मीटर के जैवलिन-थ्रो के साथ रजत पदक जीता था। वह अंजू बॉबी जॉर्ज के बाद विश्व चैंपियनशिप में पदक जीतने वाले दूसरे भारतीय हैं।

यह भी देखें: भगवान शिव पर जेएनयू कुलपति की विवादित टिप्पणी, भगवान शिव को एससी एसटी समुदाय का बताया

Exit mobile version