Home » एशिया कप से पहले ‘आत्मविश्वास’ के लिये विकेट पर समय बिताना ज़रूरी : राहुल

एशिया कप से पहले ‘आत्मविश्वास’ के लिये विकेट पर समय बिताना ज़रूरी : राहुल

by
एशिया कप से पहले 'आत्मविश्वास' के लिये विकेट पर समय बिताना ज़रूरी : राहुल

एशिया कप से पहले ‘आत्मविश्वास’ के लिये विकेट पर समय बिताना ज़रूरी : राहुल

हरारे। भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के कप्तान केएल राहुल ने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय मैच में जीत के बाद शनिवार को कहा कि उनके लिये “एशिया कप से पहले विकेट पर समय बिताना ज़रूरी है” ताकि वह थोड़े आत्मविश्वास के साथ एशियाई आयोजन में प्रवेश करें। भारत ने जिम्बाब्वे को दूसरे एकदिवसीय मैच में पांच विकेट से मात दी। लंबे समय बाद टीम में वापस आये राहुल भारत की ओर से ओपनिंग करने उतरे थे लेकिन वह सिर्फ एक रन बनाकर पवेलियन लौट गये। कप्तान राहुल ने मैच के बाद कहा, “मैं आउट होने के बाद (बल्लेबाजी को लेकर) चिंतित नहीं था। हमारी बल्लेबाजी में गहराई है। यह दूसरे खिलाड़ियों के लिये अच्छा है जिन्हें पिच पर समय बिताने का मौका मिला।”

यह भी देखें: धवन शतक से चूके लेकिन भारत के 308/7

उन्होंने एशिया कप से पहले अपनी तैयारी के बारे में कहा, “मुझे विकेट पर समय बिताने की आवश्यकता है। जाहिर है यह शृंखला खेलना मेरे लिये महत्वपूर्ण था ताकि मैं कुछ रन और थोड़े आत्मविश्वास के साथ एशिया कप में जा सकूं। दुर्भाग्यवश आज ऐसा नहीं हो सका। उनके पास कुछ अच्छे गेंदबाज हैं। मैंने यह बांग्लादेश के खिलाफ इनकी पिछली शृंखला में भी देखा था। राहुल ने कहा, “हम यहां अच्छी क्रिकेट खेलने और जीतने आये हैं। हर अवसर हमारे लिये सम्मानजनक है इसलिए हम अगली बार भी मैदान पर जाना चाहते हैं और अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं। हम जहां भी यात्रा करते हैं, हमें भारतीय प्रशंसकों का अच्छा समर्थन मिलता है। उनके समर्थन के लिए बहुत आभारी हूं।”

यह भी देखें: दूसरा मैच जीतकर सीरीज़ में बरकरार इंग्लैंड

मैन ऑफ द मैच संजू सैमसन ने कहा, “आप पिच पर जितना समय बिताते हैं, उतना ही बेहतर महसूस करते हैं। देश के लिये यह करना और भी खास है। मैंने तीन कैच लिये लेकिन एक स्टंपिंग से चूक गया। फिलहाल विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी का आनंद ले रहा हूं।” ज़िम्बाब्वे के कप्तान रेजिस चकाब्वा ने कहा, “मेरे अनुसार हमने अच्छी चुनौती दी। पिछले मैच में हम विकेट निकालने में संघर्ष कर रहे थे, हालांकि आज हमने कुछ रन कम बनाये। आज हम चुनौती के लिय तैयार थे और गेंदबाजों ने सही क्षेत्रों में गेंदबाजी की।”

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News