Site icon Tejas khabar

हिंदी के शुद्ध उच्चारण व लेखन पर बल देने की आवश्यकता_ दीपा शरण

हिंदी के शुद्ध उच्चारण व लेखन पर बल देने की आवश्यकता_ दीपा शरण

हिंदी के शुद्ध उच्चारण व लेखन पर बल देने की आवश्यकता_ दीपा शरण

गेल डीएवी पब्लिक स्कूल में हिंदी पखवाड़े का हुआ समापन

दिबियापुर। गेल डीएवी पब्लिक स्कूल में 14 सितंबर से प्रारंभ हुए हिंदी पखवाड़े का आज समापन किया गया। समारोह में छात्रों द्वारा हिंदी की विविध विधाओं में कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस दौरान बच्चों का उत्साह तथा हिंदी के प्रति लगाव देखने को मिला। मुख्य अतिथि विद्यालय की प्रधानाचार्या दीपा शरण ने दीप प्रज्वलित कर मां भारती से अज्ञान का अंधकार दूर कर ज्ञान का प्रकाश फैलाने की प्रार्थना की।

यह भी देखें : राम जानकी विवाह होते ही झूमने लगे भक्त

इसके पश्चात छात्र छात्राओं ने सरस्वती वंदना, गीत, एकांकी, व्यंग्य, गज़ल, गीत ,मीरा के पद, सवैया तथा चौपाइयों की शानदार प्रस्तुतियां देकर हिंदी के संवर्धन व संरक्षण के लिए जागरूकता दिखाकर विशेष योगदान दिया। विद्यालय की प्रधानाचार्या ने छात्रों को आशीष वचन देकर उनका मार्गदर्शन किया तथा हिंदी के शुद्ध उच्चारण व लेखन पर बल देने के लिए कहा। उन्होंने हिंदी विभाग के सभी शिक्षकों की कार्यशैली की सराहना करते हुए उनका उत्साहवर्धन भी किया।

Exit mobile version