तेजस ख़बर

संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा को नकलविहीन एवं शांतिपूर्ण ढंग से सकुशल संपन्न कराने के लिए दिए जरूरी निर्देश

संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा को नकलविहीन एवं शांतिपूर्ण ढंग से सकुशल संपन्न कराने के लिए दिए जरूरी निर्देश

संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा को नकलविहीन एवं शांतिपूर्ण ढंग से सकुशल संपन्न कराने के लिए दिए जरूरी निर्देश

औरैया। 15 जून को होने वाली संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा को नकलविहीन एवं शांतिपूर्ण ढंग से सकुशल संपन्न कराने के लिए अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेंद्र पाल सिंह ने स्टैटिक मजिस्ट्रेट, पर्यवेक्षक एवं केंद्राध्यक्ष के साथ बैठक की। अपर जिलाधिकारी ने बताया कि संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा जनपद के सात केंद्रों पर सकुशल संपन्न कराई जाएगी। परीक्षा में कुल 2611 अभ्यार्थी द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा। परीक्षा दो पाली में संपन्न कराई जाएगी, प्रथम पाली प्रातः 9 बजे से 12 बजे तक तथा द्वितीय पाली अपराह्न 2 बजे से 5 बजे के बीच संपन्न कराई जाएगी। उन्होंने निर्देश दिए कि परीक्षा को नकल विहीन को सकुशल संपन्न कराने के लिए केंद्राध्यक्ष, स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं पर्यवेक्षक को जो दायित्व सौंपे गए हैं |

यह भी देखें : तेज रफ्तार ट्रक और ट्रैक्टर की जोरदार टक्कर से ट्रैक्टर चालक के मौत

उनका पूरी ईमानदारी के साथ निर्वहन करें। उन्होंने सभी केंद्राध्यक्षों को निर्देश दिए कि परीक्षा केंद्र पर सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी केंद्राध्यक्ष परीक्षा के संबंध में जारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए परीक्षा संपन्न कराएं। साथ ही उन्होंने कहा कि कोई भी अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र के अंदर मोबाइल फोन या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण न ले जाने पाए। उन्होंने बताया कि सभी केंद्रों के लिए मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी लगाई जा चुकी है, जो प्रश्न पत्र को समय से परीक्षा केंद्रों तक ले जाएंगे। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों के आसपास 500 मीटर तक सभी साइबर कैफे एवं जन सेवा केंद्र को बंद कराया जाए साथ ही उन्होंने सभी केंद्राध्यक्षों को निर्देश दिए कि परीक्षा केंद्रों के कंप्यूटर एवं फोटोकॉपी की मशीनों को भी बंद रखा जाए। बैठक में समस्त स्टैटिक मजिस्ट्रेट, पर्यवेक्षक एवं सभी केंद्र अध्यक्ष उपस्थित रहे।

Exit mobile version