कोविड की दूसरी लहर ने संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ायी
इटावा: सैफई कोविड-19 की दूसरी लहर शुरू होने के साथ ही गंभीर कोविड-19 संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ चुकी है। ऐसे में चिकित्सा विश्वविद्यालय, सैफई इस अप्रत्याशित चैलेंज से लड़ने में पूरी तत्परता के साथ जी जान से लगा हुआ है। इस दौरान जहाॅ विश्वविद्यालय में बडी संख्या में कोविड-19 मरीजों का इलाज शासन के गाइडलाइन के अनुसार किया जा रहा है। वहीं जरूरी इमर्जेंसी सेवायें, जरूरी आप्रेशन तथा मास कैजुएलटी के मरीजों को भी विश्वविद्यालय प्राथमिकता के आधार पर चिकित्सकीय सेवायें दे रहा है। यह जानकारी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 (डा0) राजकुमार ने दी। उन्होंने बताया कि बढ़ते हुए कोविड संक्रमित मरीजों की संख्या को देखते हुए कोविड-19 अस्पताल का विस्तार भी करने का प्रस्ताव है। कोविड-19 की दूसरी लहर में विश्वविद्यालय के कुछ हेल्थ केयर वर्कर्स भी संक्रमित हुए हैं।
संक्रमण से बचे हुए हेल्थ केयर वर्कर्स पूरे मनोयोग से कोविड-19 संक्रमित मरीजों के इलाज में जी जान से लगे हुए हैं। कोविड-19 संक्रमण से देश का अधिकांश भाग प्रभावित है तथा हमारा प्रदेश भी इससे अछूता नहीं है। कोविड-19 संक्रमण की दूसरी लहर शुरू होते ही प्रदेश सरकार द्वारा सभी जरूरी चीजे मुहैया कराने का पूरा प्रयास किया गया। इस दौरान विश्वविद्यालय द्वारा पूरे अस्पताल के सफल संचालन के लिए कई महत्वपूर्ण कमेटियाॅ गठित की गई हैं जिसमें हॉस्पिटल मैनेजमेंट कमेटी, आइसोलेशन कमिटी, क्वॉरेंटाइन कमेटी इत्यादि, जोकि शासन के नियमानुसार एवं मानकों के अनुसार दिन-रात कार्य कर रही हैं। साथ ही आइसोलेशन, क्वॉरेंटाइन, क्रिटिकल केयर, हेल्थ केयर वर्कर के लिए क्वॉरेंटाइन, लॉजिस्टिक इत्यादि की भी पर्याप्त व्यवस्था है।
सरकार की तरफ से सभी जरूरी दवायें, रेजेंट एवं अन्य जरूरी सामग्री पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराये जा रहे हैं तथा किसी भी चीज की कोई कमी नहीं है। पूरी तरह से कोविड-19 के इलाज हेतु प्रशिक्षित मेडिकल टीम द्वारा तीन शिफ्ट में कार्य किया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया की विश्वविद्यालय में कोविड-19 अस्पताल के संचालन के साथ-साथ जरूरी इमरजेंसी सेवाएं भी प्रदान की जा रही हैं।