नई दिल्ली। पिछले कुछ दिनों में देश में राष्ट्रपति चुनाव संपन्न हुए हैं। भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के उम्मीदवार ने बड़ी जीत हासिल की है। अब उपराष्ट्रपति का चुनाव होने वाला है। इसमें अकेले भाजपा के पास पर्याप्त वोट हैं। इस बीच एक सर्वे के जरिए आम जनता के विचारों को समझने की भी कोशिश की जा रही है, जिससे पता चला है कि अगर आज चुनाव हुए तो 2019 से भी ज्यादा शानदार जीत एनडीए को मिल सकती है। अगर लोकसभा चुनाव अभी होते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाला एनडीए कुल 543 लोकसभा सीटों में से 362 सीटों पर प्रचंड जीत दर्ज कर सकता है। कांग्रेस का खराब प्रदर्शन जारी है।
यह भी देखें: संसद में राष्ट्रपति पर बयान मामले में हंगामा, कार्यवाही स्थगित
इसमें संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) के खाते में सिर्फ 97 सीटें जाती दिख रही हैं। यदि आज आम चुनाव होते हैं, तो छोटे क्षेत्रीय दलों और निर्दलीय सहित अन्य को 84 सीटें जीतने का अनुमान है। वोट प्रतिशत की बात करें तो जानकारी के मुताबिक एनडीए को 41 फीसदी, यूपीए को 28 फीसदी और अन्य को 31 फीसदी वोट मिल सकते हैं। सबसे ज्यादा आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश में एनडीए को 80 में से 76 लोकसभा सीटें जीतने की उम्मीद है। यहां यूपीए और अन्य को केवल दो सीटें जीतने का अनुमान है। बिहार में एनडीए कुल 40 में से 35 सीटें जीत सकती है और पांच सीटें यूपीए के खाते में जाती दिख रही हैं।महाराष्ट्र में, एनडीए कुल 48 लोकसभा सीटों में से 37 पर जीत हासिल कर सकती है, जबकि गैर-बीजेपी विपक्ष 11 सीटों पर जा सकता है।