Home » राकांपा विधायकों की बैठक

राकांपा विधायकों की बैठक

by
राकांपा विधायकों की बैठक

राकांपा विधायकों की बैठक

मुंबई। महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) विधायकों की बैठक से पहले महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वल्से पाटिल, हसन मुश्रीफ और अन्य वरिष्ठ नेता पार्टी प्रमुख शरद पवार के आवास पर पहुंचे हैं। इस बीच शिव सेना के बागी विधायक एकनाथ शिंदे के साथ सूरत में मौजूद रहे विधायक नितिन देसाई मुंबई वापस आ गये हैं और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ मुलाकात कर सारी जानकारी देंगे।

यह भी देखें : संजय राउत ने भी माना सरकार पर संकट, बागी विधायक असम पहुंचे

शिवसेना नेता संजय राउत ने संवाददाताओं को बताया कि पार्टी के 17 से 18 विधायक भारतीय जनता पार्टी के दबाव में गुवाहाटी में रखे गये हैं। एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा , “ कुछ विधायकों के विद्रोह से पार्टी नहीं टूटती। इस समय शिंदे के साथ गये विधायकों में से लगभग 20 विधायक हमारे संपर्क मे हैं।” उन्होंने कहा , “ श्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में पार्टी मजबूत है। मुझ समेत कुछ लोगों पर ईडी का दबाव है। इसके बावजूद हम लोग शिव सेना में हैं और संघर्ष करेंगे।”

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News