Home » नयनतारा ने फिल्म गुड लक जेरी के लिये जाह्नवी कपूर की तारीफ की

नयनतारा ने फिल्म गुड लक जेरी के लिये जाह्नवी कपूर की तारीफ की

by
नयनतारा ने फिल्म गुड लक जेरी के लिये जाह्नवी कपूर की तारीफ की

नयनतारा ने फिल्म गुड लक जेरी के लिये जाह्नवी कपूर की तारीफ की

मुंबई। दक्षिण भारतीय अभिनेत्री नयनतारा ने जाह्नवी कपूर की आने वाली फिल्म गुड लक जेरी के लिये उनकी तारीफ की है। जान्हवी कपूर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म गुड लक जेरी को लेकर काफी चर्चा में है।इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसे दर्शकों का बढ़िया रिस्पांस मिल रहा है।फैंस जान्हवी कपूर के अभिनय की भी तारीफ कर रहे हैं।

यह भी देखें : आमिर ने ‘लाल सिंह चड्ढा’ का बीटीएस वीडियो शेयर किया

वहीं, अब नयनतारा ने भी जान्हवी और उनकी फिल्म ‘गुड लक जैरी’ को लेकर अपना रिएक्शन दिया है। ‘गुड लक जैरी’ तमिल फिल्म ‘कोलामावु कोकिला’ की आधिकारिक हिंदी रीमेक है। तमिल फिल्म में नयनतारा ने ही मुख्य किरदार निभाया था। नयनतारा ने कहा कि कोकिला मेरे दिल के बहुत करीब है और ‘गुड लक जैरी’ का ट्रेलर देखकर मुझे मजा आ गया। दर्शकों के लिए भी यह एक मजेदार सफर होने वाला है। जैरी इससे बेहतर नहीं हो सकती थी। गुड लक जान्हवी।

यह भी देखें : 85 वर्ष के हुये मनोज कुमार

गौरतलब है कि सिद्धार्थ सेन निर्देशित गुड लक जेरी थ्रिलर फिल्म है। आनंद एल राय इसके सह-निर्माता हैं। इस फिल्म में दीपक डोबरियाल, मीता वशिष्ठ, नीरज सूद और सुशांत प्रमुख किरदारों में नजर आएंगे। यह फिल्म 2018 में प्रदर्शित तमिल फिल्म कोलामावू कोकिला का रीमेक है।यह फिल्म 29 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी।

यह भी देखें : अमिताभ की फिल्म ‘गुडबाय’ का फर्स्ट लुक रिलीज, फिल्म 07 अक्टूबर को रिलीज होगी

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News