तेजस ख़बर

मुठभेड़ में मारा गया पांच लाख का इनामी नक्सली

मुठभेड़ में मारा गया पांच लाख का इनामी नक्सली

मुठभेड़ में मारा गया पांच लाख का इनामी नक्सली

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच आज हुई मुठभेड़ में एक माओवादी मारा गया है। सर्चिंग पर निकले जिला रिर्जव पुलिस बल के जवानों ने 5 लाख के इनामी माओवादी को मार गिराया है। मारे गए नक्सली का शव बरामद कर लिया गया है। पुलिस अधिक्षक सिर्धाथ तिवारी मुठभेड़ में मारे गए नक्सली का नाम बुधराम मरकाम बताया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक बुधराम क्षेत्र में हुई कई बड़ी नक्सली वारदातों में शामिल रहा है। उस पर दंतेवाड़ा जिले के अलग-अलग थानों में 15 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं।

यह भी देखें : महबूबा ने निवर्तमान राष्ट्रपति पर साधा निशाना,संविधान को कुचलने वाली विरासत छोड़ गए

उन्होंने बताया कि कटेकल्याण थाना क्षेत्र के जंगलों में कई नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पुलिस को मिली थी, जिसके आधार पर सोमवार की रात दंतेवाड़ा जिला रिर्जव पुलिस के जवान सर्चिंग ऑपरेशन पर निकले थे। जवानों की टीम जब आज वापसी में रामेट्टा के जंगल में पहुंची तो वहां पहले से ही घात लगाए बैठे नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। श्री तिवारी ने बताया कि मौके से भारी मात्रा में नक्सल सामग्री भी बरामद की गई है। मुठभेड़ मे मारा गया नक्सली बुधराम मरकाम कटेकल्याण एरिया कमेटी में सक्रिय था। जवान अब भी मौके पर मौजूद हैं और सर्च ऑपरेशन जारी है।

यह भी देखें : मिनिस्टर पार्थ चटर्जी को इलाज के लिये भुवनेश्वर लाया गया

Exit mobile version